G20 Summit: जोर-शोर से चल रही राजस्थान में तैयारियां Social Media
राजस्थान

G20 Summit: जोर-शोर से चल रही जोधपुर में तैयारियां, लगाए जा रहे नए 5G टावर्स

2 से 4 फरवरी तक जी-20 सम्मेलन का आयोजन राजस्थान के जोधपुर शहर में किया जाएगा। जोधपुर आ रहे डेलीगेट्स के लिए खास व्यंजन तैयार किया जाएगा।

Akash Dewani

जोधपुर, राजस्थान। भारत को जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता 30 नवंबर को पिछले साल प्राप्त हुई थी, जिसके बाद से ही भारत में इस सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई थी। 2 से 4 फरवरी तक जी-20 सम्मेलन का आयोजन राजस्थान के जोधपुर शहर में किया जाएगा। जोधपुर आ रहे डेलीगेट्स के लिए खास व्यंजन तैयार किया जाएगा। डेलीगेट्स की सुबह को योगा सेशन से शुरू करने की तैयारी की गई हैं।

अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, टर्की, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका और यूरोपियन यूनियन देश के शेरपा और डेलिगेट्स जोधपुर आएंगे। इस तीन दिवसीय बैठक में 9 आमंत्रित राष्ट्र के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

पुलिस ने लिया सुरक्षा का जायजा

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पुलिस ने भी रूट मार्च निकाला है। जोधपुर पुलिस,सुरक्षा व्यवस्थाओं की तैयारी का जायजा ले रही है। इसी कड़ी में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस व ईआरटी ने शहर के भीतरी भाग में रूट मार्च किया। पुलिस और ईआरटी के जवानों ने मेहरानगढ़, किला रोड, घोड़ाघाटी, तूरजी का झालरा, उम्मेद चौक, घंटाघर, नई सड़क आदि स्थानों पर रूट मार्च किया। यह पहला अवसर है, जब इस तरह का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जोधपुर में हो रहा हैं।

कुछ ऐसी चल रही हैं तैयारियां

नए सीसीटीवी और मोबाइल टावर:

जोधपुर समेत 3 शहरों में इसी महीने की 7 तारीख को 5जी लॉन्च किया गया था। मेहमानों को मोबाइल नेटवर्क को लेकर कोई दिक्कत न हो इसके लिए पूरे जोधपुर शहर में 65 से ज्यादा मोबाइल टावर को 5G में अपग्रेड किया जा चुका हैं और मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए नए टॉवर भी लगाए गए हैं। मेहमानों की सुरक्षा को लेकर पूरे जोधपुर शहर में हाईटेक 25 से ज्यादा नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जिनकी निगरानी अभय कमांड से होगी।

मुख्य दीवारों में राजस्थानी संस्कृति की चित्रकारी की गई

जोधपुर के मुख्य चौराहों की दीवारों पर राजस्थानी संस्कृति दिखाते हुए चित्रकारी की गई है। हर चौराहे को अलग-अलग थीम पर सजाया जा रहा हैं। जोधपुर के एयरपोर्ट में सभी देशों के झंडो सहित महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी लगाया जाएगा। एयरपोर्ट रोड पर सभी देश के झंडो को लगाया जाएंगे। एयरपोर्ट में जोधपुर के खास चीज जैसे को बाजरे के बने उत्पाद,हैंडीक्राफ्ट आदि रहेंगे। एयरपोर्ट की दीवारों को भी जोधपुर के नीले रंग से रंगा जा चुका है। एयरपोर्ट रोड के सर्किल पर भी सभी देशों के झंडे लगाए जायेंगे। रातानाड़ा सर्किल सर सेंड ड्यून्स व कैमल थीम व अमृता देवी तिराहा को ब्लैक बक थीम पर सजाया जाएगा।

बाजरी से बने खास व्यंजन

जी-20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के लिए खाने में बाजरी से बने व्यंजन को रखा जाएगा। बाजरी के सोगरे ,बाजरी से खास बिस्किट, चिप्स और स्नेक्स बनावाए जा रहे हैं। राजस्थान का फेमस दाल-बाटी और चूरमा भी मेहमानों को परोसा जाएगा। खाने के अलावा ये सभी जोधपुर की संस्कृति को भी देखेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT