बरेली। राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की हत्या के विरोध में बरेली में बजरंग दल की महानगर इकाई ने गुरूवार को प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। प्रदर्शन कारियों को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि उदयपुर की घटना धार्मिक उन्माद का परिणाम है, जो विश्व शांति व मानवता के लिए गंभीर चुनौती हैं। इसका मुकाबला सभ्य समाज को करना होगा। उन्होंने उदयपुर के हत्यारों की फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई तथा छह माह में अभियुक्तों को फांसी दिये जाने की मांग की।
उन्होने कहा कि जब तक जिहाद के संबंध में भ्रांतिया फैलाई जाती रहेंगी, तब तक ना तो विश्व में शांति रहेगी और ना ही सांप्रदायिकता। सरकारें तो इनको कानून-व्यवस्था का मामला मान कर निपटेंगी हीं मगर यह एक वैचारिक युद्ध है जिसे विश्व भर के उस सम्पूर्ण सभ्य समाज को लड़ना है जो कि मानवीय मूल्यों, मानवाधिकारों, मानवीय गरिमा तथा महिलाओं की प्रतिष्ठा में विश्वास रखता है। उन्हें अपनी आवाज उठानी होगी।
आलोक कुमार ने मुस्लिम समाज का भी आ्रवहान करते हुए कहा कि वह वर्तमान समय के प्रवाह को समझकर अपनी विचारधारा को दुरुस्त करें। उन्हें इस बात की भी सावधानी बरतनी पड़ेगी कि मदरसे तथा अन्य संस्थाएं आतंकवाद की नर्सरी के रूप में प्रयोग में ना आएं। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल निर्भयता पूर्वक समाज की सुरक्षा व इस प्रकार के आघातों का सामना करने हेतु अग्रिम मोर्चे पर बने रहेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।