जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद उपद्रव के बाद आज शहर के दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस के अनुसार इन क्षेत्रों में बुधवार तक कर्फ्यू लागू किया गया है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं। क्षेत्रों में शांति बनाये रखने के लिए प्रभावित इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर के उदयमंदिर, नागौरी गेट, सदर कोतवाली, सदर बाजार, सुरसागर, सरदारपुरा, खांडाफलसा, प्रतापनगर, देवनगर और प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस ने घटना के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात जालोरी गेट चौराहे पर स्थित शहीद स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुद बिस्सा की मूर्ति स्थल पर झंडा लगाने को लेकर विवाद के बाद पथराव होने से दो पुलिसकर्मियों सहित कुछ लोग घायल हो गए। उस दौरान पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया और बाद में एक बार मामला शांत हो गया। लेकिन सुबह उपद्रवियों ने विधायक सूर्यकांता व्यास के घर के बाहर हंगामा किया और इस दौरान एक मोटरसाइकिल को भी आग लगा दी गई। इसी तरह शनिचर थान क्षेत्र में भी उपद्रवियों ने कई गाड़ियों के कांच तोड़ दिए और कुछ तोड़फोड़ भी की गई और पथराव किया गया जिसमें एक और पुलिसकर्मी घायल हो गया। बाद में पुलिस ने आंसू गैस छोड़कर भीड़ को खदेड़ा और तनाव के मद्देनजर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के अधिकारी मौके पर तैनात है और वे स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं।
घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा "जोधपुर में कल देर रात से जो तनाव पैदा हुआ है वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे राजस्थान की, मारवाड़ की परम्परा रही है कि सभी समाज के, सभी धर्मों के लोग हमेशा, हर त्यौहारों पर भी प्रेम भाईचारे से रहते आए हैं, मैं अपील करना चाहूंगा कि तमाम लोग शांति बनाए रखें और तनाव समाप्त करें।"
श्री गहलोत ने कहा "प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।