श्रीगंगानगर,राजस्थान। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज सुबह सीएम गहलोत ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करने के बाद गहलोत ने जनसुनवाई की। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, IG ओमप्रकाश पासवान भी सीएम गहलोत के साथ मौजूद रहे। हेलीकॉप्टर से श्रीगंगानगर के बुड्ढा जोहड़ के गुरुद्वारे में सीएम गहलोत ने मत्था टेका और बिश्नोई मंदिर पहुंचे।
सीएम गहलोत पहुंचे बिश्नोई मंदिर-
सीएम गहलोत बुड्ढा जोहड़ गुरुद्वारे के बाद प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, विधायक गुरमीत सिंह कुन्नूर और पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल संग पहुंचे बुड्ढा जोहड़ के बिश्नोई मंदिर।
बुड्ढा जोहड़ के गुरुद्वारे पहुंच सीएम गहलोत ने मत्था टेका
सीएम गहलोत सुबह हेलीकॉप्टर से श्रीगंगानगर केबुड्ढा जोहड़ पहुंचे,जहां उन्होंने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, विधायक गुरमीत सिंह कुन्नूर और पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल संग बुड्ढा जोहड़ गुरुद्वारा में मत्था टेका। इस दौरान लोगों ने उनका स्वागत कर तस्वीरे भेंट की। गुरुद्वारे में सीएम पग पहने नजर आए। गहलोत गुरुद्वारे के बाद डाबला के विश्नोई मंदिर में दर्शन करेंगे। इसी के साथ सीएम बुड्ढा जोहड़ पैनोरमा का भी निरीक्षण करेंगे।
कार्यक्रम के तैयारियों में दिखी मुस्तैदी
सीएम गहलोत हनुमानगढ़ हेलीकॉप्टर से डाबला पहुंचें। वहीं सीएम के दौरे को लकेर डीएम सौरभ स्वामी और एसपी आनंद शर्मा ने डाबला में सभी आवश्यक तैयारियां की। बुड्डाजोहड़ गुरुद्वारा में सीएम ने मत्था टेका और शबद कीर्तन में भाग लिया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ दौरे के बाद सीएम अशोक गहलोत बीकानेर के लिए रवाना होंगे। जहां वे खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के सियासर, चौगान सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
श्रीगंगानगर में जनसभा का किया आयोजन
सीएम अशोक गहलोत ने कल श्रीगंगानगर में जनसभा की थी, जिसमे उन्होंने कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने गन्ना किसानों को पंजाब के गन्ना किसानों के बराबर दाम देने का आश्वासन दिया, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और चिरंजीवी योजना के बारे में भी बात की। अशोक गहलोत के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी वहां पर मौजूद थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।