वैभव गहलोत बने राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष Akash Dewani- RE
राजस्थान

सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत लगातार दूसरी बार बने राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

भारत : पहली बार RCA में निर्विरोध पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा। नांदू गुट द्वारा नाम वापिस लिए जाने के बाद जोशी गुट के सारे 6 प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की है।

Raj News Network

जयपुर,राजस्थान। राजस्थान क्रिकेट संघ (RAC) में इतिहास रच दिया गया है, पहली बार RCA में निर्विरोध पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा। नांदू गुट द्वारा नाम वापिस लिए जाने के बाद जोशी गुट के सारे 6 प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की है। जिसके बाद आरसीए में दोपहर 1 बजे अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर काबिज होंगे। वैभव के साथ उपाध्यक्ष पद के लिए शक्ति सिंह, सचिव पद भवानी समोता, कोषाध्यक्ष पद रामपाल शर्मा, संयुक्त सचिव पद राजेश भड़ाना और कार्यकारिणी सदस्य का पद फारूक अहमद को मिला है।

जोशी गुट के हेड सीपी जोशी से बातचीत से निकला हल

नांदू गुट के अध्यक्ष प्रत्याशी मुकेश सिंह का कहना था की सीपी जोशी की उनकी बातचीत हुई थी, जिसमे सीपी ने कहा की वह उनकी मांगों को बिना भेदभाव के पूरा करेंगे और क्रिकेट के बिना भेदभाव के बिना विकास करेंगे। सीपी जोशी से बात करने के बाद ही नांदू गुट के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश सिंह ने अपना नामांकन वापिस ले लिया। नामांकन वापिस लेते हुए मुकेश ने कहा की ’हम चाहते है कि राजस्थान के क्रिकेट की प्रथा बदले और बिना किसी विवाद के हर बार इसी तरह निर्विरोध अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव किया जाए’।

नागौर,श्रीगंगानगर,अलवर,भरतपुर और धौलपुर को डिसक्वालिफाई कर दिया था, जिसकी वजह से इन क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मौके नहीं मिल रहे थे। सीपी जोशी के साथ बातचीत में सामने आया है की जोशी गुट बिना भेदभाव के हर जिला संघ के साथ समान व्यवहार करेगा।

अध्यक्ष बनने पर बोले वैभव गहलोत

वैभव ने कहा- 3 साल पहले हमने राजस्थान क्रिकेट के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने की शुरुवात की थी, जिसके तहत जयपुर में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण कार्य की शुरुवात की गई थी और इस स्टेडियम के साथ ही जोधपुर में बरकतुल्लाह खान क्रिकेट स्टेडियम को अंतराष्ट्रीय मैचों के लिए तैयार कर दिया गया है। उदयपुर में भी क्रिकेट स्टेडियम बनाने की अनुमति मिल गई, जिस पर काम जल्द ही चालू होगा। वैभव ने आखिरी में कहा की ’हमारा लक्ष्य राजस्थान के खिलाड़ियों और क्रिकेट को और ज्यादा बेहतर बनाने का रहेगा’।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT