हाइलाइट्स-
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान इन दिनों जोरों पर।
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान।
भीलवाड़ा, राजस्थान। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है। चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला। बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेता इन दिनों जनसभाएं कर वोट मांग रहे हैं और एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहें हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने ईडी की कार्रवाई के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
अशोक गेहलोत ने कही यह बात:
मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "राजस्थान में भाजपा कहीं नहीं है। राजस्थान में कांग्रेस vs ED है। ED प्रदेश में हमारे पीछे पड़ी हुई है। मेरे बेटे को दिल्ली बुला लिया। कोई मामला नहीं, कोई शिकायत नहीं, कोई FIR नहीं... झूठी शिकायत कराने वाले भाजपा वाले हैं...सरकारें गिराने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल किया जा रहा है...ईडी के माध्यम से लड़ रहे हैं, अगर आप (BJP) में दम है तो आओ मुकाबला करो।"
राजस्थान में ईडी की कार्रवाई जारी:
जानकारी के लिए बता दें कि, राजस्थान में चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है। ईडी ने शुक्रवार को चुनावी राज्य में 26 स्थानों पर तलाशी ली थी। पहले दौर की छापेमारी सितंबर में की गई थी। नए अभियान में जयपुर और दौसा में पीएचईडी के वरिष्ठ अधिकारियों, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल के आवास और कार्यालय परिसरों के अलावा निजी व्यक्तियों के स्थानों की तलाशी ली।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।