जयपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की PC Raj Express
राजस्थान

जयपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की PC- चुनाव को लेकर कहीं ये बड़ी बात...

जयपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, चुनाव आयोग शांतिपूर्ण माहौल में निषपक्ष, स्वतंत्र और प्रलोभन मुक्त चुनाव मतदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही मतदाताओं से किया यह अनुरोध...

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • मतदाताओं से अनुरोध अपने मताधिकार का प्रयोग करने जरूर आएं: राजीव कुमार

  • राजीव कुमार बोले- सभी मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो

राजस्‍थान, भारत। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर में आज रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "पिछले दो दिनों में हमने सभी राजनीतिक दलों-राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की है। हमने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भी विस्तृत चर्चा की है। हमने इसके अलावा डीएम, एसपीएस, आईजी, डीआइजी, कमिश्नर और राज्य सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की। सबने यही कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जाना चाहिए, महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जानी चाहिए।''

चुनाव आयोग शांतिपूर्ण माहौल में निषपक्ष, स्वतंत्र और प्रलोभन मुक्त चुनाव मतदान करने के लिए प्रतिबद्ध है...
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

राजस्थान के मतदाताओं से किया यह अनुरोध :

साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राजस्थान के मतदाताओं से अनुरोध करते हुए कहा आगे यह भी कहा कि, "राजस्थान के मतदाताओं से अनुरोध है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने जरूर आएं। हमारा प्रयास है कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, महिलाओं और नए मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो।"

बता दें कि, इस साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में या उससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। तो वहीं, इससे पहले जयपुर में मतदाता जागरुकता अभियान शुरु किया गया था और इस रैली को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जिसमें युवाओं, महिलाओं और दिव्यांगों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT