कांग्रेस सांसद धीरज साहू के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन RE
राजस्थान

जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर जारी रेड में अब तक दो सौ करोड़ रुपये की रकम बरामद हुई है। मामले में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन।

  • भाजपा सांसदों समेत वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस का पुतला फूंका।

जयपुर, राजस्थान। कांग्रेस के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर जारी रेड में अब तक दो सौ करोड़ रुपये की रकम बरामद हुई है। झारखंड कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां छापेमारी में मिली काली कमाई के मामले को लेकर भाजपा ने पूरे देश में मोर्चा खोल दिया है। इस मामले में आज शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, भाजपा सांसद संतोष गंगवार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल और डॉ. डीसी वर्मा समेत वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस का पुतला फूंका।

बालमुकुंद आचार्य ने कही यह बात:

हवामहल विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने बीजेपी के बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि, "310 करोड़ से ऊपर की धन राशि अलमारियों में मिली है। इनके झूठे आरोप जनता को पता हैं, जो पैसे इनके पास जमा हैं सभी एजेंसियां निकालेगी दोषियों को सजा मिलेगी, पूरे देश में जहां-जहां कांग्रेस की सरकार रही है वहां-वहां इन्होंने लूट मचाई है।"

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, "झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई जिसमें 200 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि बरामद की गई है। इससे साफ होता है कि कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन का एक ही उद्देश्य है, भ्रष्टाचार करना। उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान से 200 करोड़ की काली कमाई निकली है। यह गांधी परिवार करप्शन सेंटर है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT