जालोर-सिरोही  RE
राजस्थान

राजस्थान में बड़ा खेला, जालोर-सिरोही से बसपा उम्मीदवार ने दिया कांग्रेस को समर्थन

राजस्थान की जालोर-सिरोही लोकसभा सीट में बड़ा खेला हो गया जहां बसपा उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लेकर कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला किया है।

Author : Akash Dewani

हाइलाइट्स :

  • राजस्थान की जालोर-सिरोही सीट पर हुआ बड़ा खेला

  • बसपा उम्मीदवार लाल सिंह राठौड़ ने अपना नामांकन लिया वापस

  • कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव को दिया समर्थन

  • बसपा कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

जालोर, राजस्थान। राजस्थान की जालोर-सिरोही लोकसभा सीट में बड़ा खेला हो गया जहां बसपा उम्मीदवार लाल सिंह राठौड़ (धानपुर) ने अपना नामांकन वापस लेकर कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को समर्थन देने का फैसला किया है। जालौर-सिरोही लोकसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी लाल सिंह राठौड़ ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। धानपुर ने कांग्रेस प्रत्याशी, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समर्थन देने का फैसला कर दिया।

बसपा के उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन :

कांग्रेस छोड़कर बसपा का दामन थामने वाले लाल सिंह ने आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने जालोर -सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस द्वारा टिकट ना दिए जाने वजह से बसपा ज्वाइन की थी जहां बसपा ने उन्हें इसी सीट से प्रत्याशी बना दिया था लेकिन अब उन्होंने नामांकन वापस ले लिए है। लाल सिंह राठौड़ के इस कार्य के बाद बसपा के कार्यकर्ताओं ने लाल सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा की सुप्रीमो मायावती ने लाल सिंह पर भरोसा जताते हुए बसपा से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन लाल सिंह ने दलितों और पार्टी के साथ बड़ा धोखा किया है।

बसपा प्रभारी ने लगाया लाल सिंह राठौड़ पर आरोप :

बसपा के जालोर-सिरोही प्रभारी हरीशचन्द्रसिंह गौड़ ने लाल सिंह राठौड़ पर बिक जाने का आरोप लगाया है। यही नहीं, उन्होंने लाल सिंह पर एससी—एसटी के साथ ही राजपूत समाज को भी धोखा देने का आरोप लगाया है। गौतलब है कि, जब लाल सिंह कलेक्टरेट में दाखिल हुए तो बसपा के लोग रोने लगे और गिड़गिड़ाते हुए नाम वापस नहीं लेने की अपील करते रहे। उन्होंने कहा कि हमारे साथ धोखा मत करो, लेकिन लाल सिंह राठौड़ ने नामांकन उठा लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT