हाइलाइट्स
वायुसेना का जासूसी विमान दुघर्टनाग्रस्त।
जैसलमेर के पिथला गांव के पास हुआ प्लान क्रैश।
तेज धमाके की आवाज से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से की हादसे वाली जगह की घेराबंदी।
Jaisalmer Plane Crash : राजस्थान। जैसलमेर के पिथला गांव में गुरुवार सुबह वायुसेना का टोही विमान क्रैश हो गया। जिला प्रशासन और वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। तेज धमाके की आवाज से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि, यह विमान जासूसी गतिविधियों के ऊपर नजर रखने के काम आता है।
जानकारी के अनुसार, जैसलमेर के पिथला गांव के पास तेज धमाके के साथ में यह प्लेन क्रैश (Jaisalmer Plane Crash) हुआ है। तेज धमाका सुनकर स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पर पहुंचे। प्लेन क्रैश में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर मौजूद वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि, वायु सेवा के टोही विमान में कोई पायलट नहीं होता यह रिमोट से ऑपरेट किया जाता है। सीमावर्ती इलाके में जासूसी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए इस प्लेन का उपयोग किया जाता है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि, सुबह लगभग साढ़े दस बजे सब अपने-अपने काम के लिए जा रहे थे, तभी अचनाक बहुत डोर का धमाका (Jaisalmer Plane Crash) हुआ। धमाके की आवाज को सुनकर हम बाहर निकले तो आसमान में धुआं उठता दिखाई दिया। इसके बाद हादसे वाली जगह पहुंचे जहां प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इसके बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को हादसे वाली जगह से दूर कर जगह की घेराबंदी कर दी।
जासूसी प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भारतीय वायु सेना ने बताया कि, नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास भारतीय वायु सेना का एक दूर से संचालित विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना का कारण जानने के लिए भारतीय वायु सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।