हाइलाइट्स
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से की चर्चा।
कहा- कांग्रेस के राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े।
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सभी मिलकर काम करेंगे।
Rajasthan Deputy CM Diya Kumari Statement : जयपुर, राजस्थान। केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य में प्रभावी ढंग से लागू करना हमारी प्राथमिकता होगी। राजस्थान के लोगों ने बीजेपी पर, पीएम मोदी पर अपना भरोसा जताया है इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है और हम प्रयास करेंगे इसे अच्छी तरह से निभा सकें। यह बात राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण करने के बाद मीडिया से कही है।
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आगे कहा कि, 5 साल तक राजस्थान में कोई विकास नहीं हुआ, यहां कोई काम नहीं हुआ। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े, कानून व्यवस्था चरमरा गई, राज्य की वित्तीय स्थिति खराब थी - राजस्थान की स्थिति सभी जानते हैं। हम सभी मिलकर काम करेंगे, क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री हमारा मार्गदर्शन करेंगे।
राजस्थान में शुक्रवार को मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ ग्रहण करवाई है। भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने ली है। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।