उदयपुर पहुंचकर कन्हैया लाल के घर पहुंचे अशोक गहलोत Social Media
राजस्थान

उदयपुर पहुंचकर कन्हैया लाल के घर पहुंचे अशोक गहलोत, परिजनों का बंधाया ढांढस

उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है। ऐसे में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कन्हैया लाल के घर उदयपुर पहुंचे हैं।

Sudha Choubey

उदयपुर, भारत। उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है। ऐसे में आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) उदयपुर पहुंचे हैं। उदयपुर पहुंचने के बाद सीएम गहलोत ने मृतक कन्हैयालाल टेलर के आवास पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी, साथ ही परिवारजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान सीएम गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। सीएम अशोक गहलोत ने यहां कन्हैयालाल के परिवारजनों को 51 लाख का चेक सौंपा।

हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन:

वहीं, उदयपुर में आज गुरुवार को कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर आकर उदयपुर हत्याकांड का विरोध किया। हिंदू संगठनों की और से किए जा रहे इस प्रदर्शन में धर्म गुरुओं समेत हजारों लोग शामिल हैं। इस दौरान हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की जा रही है।

कन्हैया लाल मर्डर केस में NIA और SIT का खुलासा:

वहीं, कन्हैया लाल मर्डर केस में NIA और SIT की टीम ने बड़ा खुलासा किया है। उदयपुर स्थित SK इंजीनियरिंग फैक्ट्री से हथियार की सप्लाई हुई थी। जांच टीम उदयपुर स्थित फैक्ट्री पहुंच गई है। SK इंजीनियरिंग के संचालक शोएब से जांच टीम पूछताछ कर रही है।

सीएम गहलोत ने कही यह बात:

वहीं, सीएम गहलोत ने बातचीत में कहा कि, "उदयपुर की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, जिस तरीके से हत्या की गयी वो जघन्य अपराध है।हमने तत्काल, त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया, SOG ATS को केस दे दिया और रातभर में ही पता लगा लिया अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से संबंधित है ये घटना, मायने हैं आतंकवाद से संबंधित घटना है।"

उन्होंने कहा कि, "यूएपीए के अंतर्गत जो केस दर्ज किए गए हैं आतंकवाद के नाम पर, उसके बाद में NIA ने केस ले लिया है अब SOG उनको पूरा सहयोग करेगी। NIA का दायरा बड़ा होता है,राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय जब कोई ऐसी घटना होती है, आतंकवाद की उसी रूप में वो तमाम तरीके से प्रयास करती है कि, कैसे हम तह तक पहुंचें।"

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, "मुझे उम्मीद है NIA त्वरित कार्रवाई करके जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी उनको सजा दिलवाए, ये अपेक्षा पूरे प्रदेशवासी और पूरे देशवासी रखते हैं। इस घटना को लेकर जो आक्रोश दिलों में पैदा हुआ है हर नागरिक चाहता है त्वरित न्याय मिले, त्वरित कार्रवाई हो और जल्द से जल्द सजा मिले।"

जानकारी के लिए बता दें कि, बीते दिन 28 जून को उदयपुर में पेशे से टेलर का काम करने वाले कन्हैया लाल की दुकान में दो अज्ञात लोगों ने घुसकर उनकी हत्या कर दी। दोनों ही आरोपी कन्हैया लाल की दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने आए थे और मौका देखकर उन्होंने धारदार हथियार से कन्हैया लाल की गर्दन पर वार कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना को लेकर पूरे देश में विरोध किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT