ACB Interrogating EO Recruitment Bribery Case In Rajasthan Raj Express
राजस्थान

राजस्थान में ACB कर रही EO भर्ती रिश्वत मामले में कुमार विश्वास की पत्नी से पूछताछ

ACB Interrogating EO Recruitment Bribery Case In Rajasthan : मंजू शर्मा राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की मेंबर हैं। उनके आवास पर ACB के अधिकारी मौजूद हैं।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • मंजू शर्मा के नाम पर अभ्यर्थियों से मांगी गई थी रिश्वत।

  • मंगलवार को संगीता आर्य से की गई थी पूछताछ।

  • राजस्थान में ACB ने कई आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा था।

ACB Interrogating EO Recruitment Bribery Case In Rajasthan : राजस्थान। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा EO भर्ती रिश्वत मामले में लगातार पूछताछ जारी है। मंगलवार को पूर्व चीफ सेकेट्री की पत्नी संगीता आर्य से पूछताछ की गई थी। वहीं बुधवार को अजमेर में कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा से पूछताछ जारी है। मंजू शर्मा राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की मेंबर हैं। उनके आवास पर ACB के अधिकारी मौजूद हैं।

ACB की टीम द्वारा मंगलवार को पूर्व चीफ सेकेट्री निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य से कई घंटों तक पूछताछ की गई थी। इस दौरान निरंजन आर्य भी मौजूद थे। दरअसल एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि, EO भर्ती मेरिट लिस्ट में लाने के लिए कुछ अभ्यर्थियों से लाखों रुपए की रिश्वत मांगी गई है। जांच के बाद यह शिकायत सही पाई गई।

इसके बाद से ACB इस मामले को लेकर सक्रिय है। इस मामले में ACB टीम ने 18.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए अनिल कुमार और भ्रह्मकुमार नाम के आरोपियों को रंगे हाथों ट्रैप किया था। इस मामले में अन्य आरोपियों को भी ACB ने रंगे हाथों पकड़ा था। जांच और पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि, अभ्यर्थियों से रिश्वत की डिमांड मंजू शर्मा के नाम पर की गई थी।

ACB द्वारा इस मामले में जांच जारी है। जिन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया उन्होंने कई लोगों के नाम के खुलासे किये हैं। आने वाले समय में कई और लोगों के आवास पर ACB पूछताछ के लिए पहुँच सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT