कोटा। राजस्थान में कोटा के सेना भर्ती कार्यालय से 326 सफल अग्निवीर (Agniveer) भर्ती उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया है, जिसमें कि 17 जिलों के अभ्यर्थी शामिल है। सेना भर्ती निदेशक कर्नल इंदरजीत सिंह ने बताया कि भारतीय सेना ने अग्निवीर (Agniveer) की भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तनकारी बदलावों की घोषणा की है, जिसमें कि आगामी भर्ती तीन चरणों में होगी। साथ ही साथ अधिकतम बोनस 50 अंक रहेंगे। प्रथम चरण में 15 मार्च तक के जेआईए वेबसाइट पर सभी पंजीक्रत उम्मीदवार सामान्य प्रवेश परीक्षा देंगे। दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संबंधित एआरओएस के तय स्थानों पर भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा जहां वे शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और शारीरिक मापन परीक्षण देंगेे। अंत में तृतीय चरण में चयनित उम्मीदवारों को रैली स्थल पर मेडिकल टेस्ट देना होगा।
साथ ही साथ एनसीसी में ‘सी’ सर्टिफिकेट धारकों को भर्ती परीक्षा में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी, 20 अंक बोनस के रूप में मिलेंगे। इसी प्रकार 10वीं के बाद एक वर्ष की आईटीआई कोर्स पर 20 अंक बोनस और दो वर्ष के आईटीआई कोर्स पर 30 बोनस अंक तथा 12वीं के बाद एक वर्ष के डिप्लोमा पर 30 अंक बोनस, दो वर्ष के डिप्लोमा पर 40 अंक बोनस एवं तीन वर्ष के डिप्लोमा पर 50 अंक बोनस के रूप में मिलेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।