राजीविका के जरिए आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े महिलाओं के कदम Social Media
भारत

राजीविका के जरिए आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े महिलाओं के कदम, स्वयं किया स्टॉल का शुभारंभ

महिलाएं हर एक क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं। वहीं, अब महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं और इसके लिए इन महिलाओं की मदद राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा की जा रही है।

Kavita Singh Rathore

राजस्थान, भारत। आज देश में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, पुरुषों की बराबरी कर रही है। चाहें वो चाँद पर जाने की बात हो या किसी ऊंचे पर पदस्थ होने की बात हो। हर एक क्षेत्र में महिलाएं अपने नाम का परचम लहराती दिख रही हैं। वहीं, अब महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं और इसके लिए इन महिलाओं की मदद राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा की जा रही है।

महिलाएं बढ़ रही हे आत्मनिर्भरता की ओर :

जी हां, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा की गई मदद से महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। राजीविका के तहत गठित स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं महिलाएं श्रीगंगानगर जिले में गत्ता पैड, फाइल कवर, पेपर फोल्डर, बस्ता बैग सहित अन्य वस्तुएं बनाकर न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि अपने परिवारों को भी आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही हैं। इसी क्रम में स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की स्टॉल भी शुरू की जा चुकी है।

समूह से जोड़कर बन रही आत्मनिर्भर :

जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहांग और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहम्मद जुनैद के नेतृत्व में राजीविका द्वारा महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिला कलक्टर के अनुसार राजीविका अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि जिले में स्वयं सहायता समूह से जुड़ा महिलाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाए। महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को मार्केट से लिंक करने की आवश्यकता जताते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इसके जरिए महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ सकेंगी।

जिला परिषद के सीईओ के अनुसार :

इसी तरह जिला परिषद के सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद के अनुसार परियोजना के अंतर्गत 1342 समूहों द्वारा कागज के लिफाफे, फाइल कवर, गत्ता पेैड, सिलाई, वैरायटी बैग मेकिंग, डेयरी एवं वर्मी कंपोस्ट मेकिंग, पापड़, अचार, मसाला पाउडर, अगरबत्ती निर्माण, आर्टिफिशियल ज्वेलरी मेकिंग, जूट उत्पाद, खिलौने सहित अन्य में पंजाब नेशनल बैंक की आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। जिले में फार्म लाइवलीहुड के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़े 13152 परिवार पशुपालन और नॉन फार्म के अंतर्गत 460 परिवार कार्य कर रहे हैं।

परियोजना प्रबंधक ने बताया :

जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. दीपाली शर्मा और परियोजना प्रबंधक श्री चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि, 'जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के 1194 गांवों तक राजीविका की पहुंच है। 6630 समूह बनाते हुए 67 हज़ार 287 महिलाओं को जोड़ा गया है। 6630 समूहों में से 4605 के बैंक खाते खुलवाए गए हैं। निर्धारित मापदंड के अनुसार इन समूहों को राशि भी वितरित की जा रही है।'

महिलाओं का काम देखने आई राजीविका जोधपुर की टीम :

इन महिलाओं का काम देखने के लिए राजीविका, जोधपुर की टीम पिछले दिनों गंगानगर आई। राजीविका के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा नॉन-फार्म गतिविधियों की फील्ड विजिट की गई। डॉ. दीपाली शर्मा और श्री चन्द्रशेखर ने बताया कि जोधपुर टीम ने गांव 1एमएल, कालूवाला, साधुवाली, ख्यालीवाला, दलियावाली व 6 एलएनपी कुंडलवाली में फील्ड विजिट के दौरान राजीविका के अंतर्गत चल रही गतिविधियों व नवाचार को देखा। जोधपुर जिले में इन गतिविधियों को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से टीम ने कालूवाला में समूह सदस्य श्रीमती संतोष देवी द्वारा बनाए जा रहे गत्ता पैड, फाइल कवर, पेपर फोल्डर व बस्ता बैग को बारीकी से समझा। जोधपुर से राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक श्री तेज सिंह राठौड़, जिला प्रबंधक (आईबी एंड सीबी) श्री यमले खान और जिला प्रबंधक (वित्तीय समावेशन) श्री छोटू राम कुमावत ने बताया कि संभाग स्तर पर ग्रामीण हाट शुरू किए जाने प्रस्तावित हैं। यहां पर महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को प्लेटफार्म प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम आयोजन :

कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई 2022 को ‘‘एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना’’ के तहत महिलाओं के आजीविका संवर्धन के लिए गंगानगर व सादुलशहर रेलवे स्टेशनों पर जिला कलेक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग ने निर्देश दिए। जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती डॉ. दिपाली शर्मा ने कार्यक्रम का किया मार्गदर्शन। हस्त निर्मित उत्पाद की स्टाल का शुभारंभ रेलवे मुख्य वाणिज्य निरीक्षक श्री वेदप्रकाश शर्मा, स्टेशन अधीक्षक गंगानगर श्री डी. के. त्यागी एवं स्टेशन अधीक्षक सादुलशहर श्री विनोद कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गंगानगर स्टेशन पर साधुवाली से श्रीमती इंद्रा देवी द्वारा हैंडीक्राफ्ट खिलौने व लड्डूगोपाल की ड्रेस उत्पाद व सादुलशहर स्टेशन पर तख्तहजारा से श्रीमती राजरानी द्वारा बैग व कुशन उत्पाद की स्टॉल शुरू करवाई गई है। यह स्टॉल 15 दिवस तक स्टेशन पर संचालित की जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रा में राजीविका समूह की महिलाओं की आमदनी बढ़ेगी व महिलाओं का हुनर उभरेगा। इस दौरान राजीविका से श्री चंद्रशेखर, श्रीमती पारस कंवर ब्लॉक इंचार्ज गंगानगर, श्री भजनलाल ब्लॉक इंचार्ज सादुलशहर, श्री राधेश्याम आरपीआरपी, श्रीमती सरोज मेघसर आरपीआरपी व श्री अरविंद कुमार एलआरपी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT