भारत। राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर बात की हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक वाले विवादित बयान पर आज प्रतिक्रिया देते हुए कहा- हमारी सेना को सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है। हम हमेशा सेना के साथ हैं। इसके अलावा राहुल गांधी अन्य मुद्दों पर भाजपा पर भी तंज कसे हैं।
दिग्विजय के बयान से हम सहमत नहीं : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान जम्मू में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान, दिग्विजय सिंह के बयान से किनारा करते हुए कहा- 'जो दिग्विजय सिंह ने कहा, उससे मैं बिल्कुल एग्री नहीं करता हूँ। हमारी आर्मी पर हमारा पूरा ट्रस्ट है। राहुल गाँधी ने आगे कहा- अगर आर्मी कुछ करे, तो सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है। मैं उनके स्टेटमेंट से पर्सनली डिसएग्री करता हूँ और कांग्रेस पार्टी की ऑफिशियल पोजीशन भी यही है'
राहुल गाँधी का पीएम और आरएसएस पर वार :
राहुल गाँधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सियासत में गरमाये मुद्दों पर बयान दिया है। राहुल के बयान से माहौल गरमा-गर्मी का हो गया हैं। प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान, राहुल गाँधी ने बीजेपी और आरएसएस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी का लक्ष्य भाजपा और आरएसएस की तरफ से बनाए गए नफरत के माहौल के खिलाफ खड़े होना है। जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का मुद्दा है"
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा- "प्रदेश में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव होने चाहिए। इस पदयात्रा के दौरान प्रदेश के लोगों के दुख दर्द को समझने का मौका मिल रहा है।” प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों का भी मुद्दा उठाया और कहा, “कल हमारी कश्मीरी पंडितों से बात हुई। उन्होंने हमें बताया कि उनका राजनीतिक प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने हमें संसद में उनके मुद्दों को उठाने के लिए कहा। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मैं उनकी मदद करूंगा।”
राहुल गाँधी का तंज- राजनाथ सिंह की पार्टी देश को क्षति पहुंचा रही
आज हुई प्रेस वार्ता में राहुल गाँधी ने कई मुद्दों पर आपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजनाथ सिंह पर जोरदार तंज कसा है। राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को लेकर कहा कि मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि जो पदयात्रा पूरे देश में लोगों को जोड़ने का काम कर रही है, वो किस तरह से देश के हितों को नुकसान पहुंचा सकती है'
राजनाथ सिंह ने कहा
इससे पहले,राजनाथ सिंह ने कहा था, “राहुल गांधी घूम-घूम कर कह रहे हैं कि हिंदुस्तान में नफरत ही नफरत है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि हिंदुस्तान में नफरत पैदा करने की कोशिश कौन कर रहा है? उनको कहां नफरत दिखाई दे रही है? कांग्रेस के लोग सारी दुनिया में भारत की छवि खराब कर रहे हैं।”
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।