पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर राहुल समेत अन्य नेताओं का विजय चौक पर विरोध-प्रदर्शन Social Media
भारत

पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर राहुल समेत अन्य नेताओं का विजय चौक पर विरोध-प्रदर्शन

दिल्‍ली के विजय चौक पर विपक्ष के नेताओं ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए और कहा- हमारी मांग सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम को बढ़ाना बंद करें।

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देश में कोरोना वायरस का संकट भले ही कम हो गया हो, लेकिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है। देश में लगातार पेट्रोल, डीजल, CNG, PNG,LPG सिलेंडर कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे आम जनता परेशानी का सामना कर रही है। इस बीच पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज गुरूवार को विपक्ष के नेताओं का विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा हैै।

विरोध-प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल :

विजय चौक पर हो रहे विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं। इस दौरान राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य नेता पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- पिछले 10 दिन में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाए गए हैं और इसका परिणाम मध्यम वर्ग और गरीब लोगों पर पड़ता है। हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम को बढ़ाना बंद करें। पूरे देश में हमारा प्रदर्शन चलेगा और काफी दिनों तक चलेगा।

हर दिन पेट्रोल-डीज़ल और अन्य चीज़ों के दाम बढ़ रहे हैं और इसका परिणाम आवश्यक वस्तुओं पर हो रहा है इसलिए आज हम राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहें। कांग्रेस की मांग है कि UPA सरकार के दौरान जो कीमतें थी वो किया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
माेदी सरकार जैसे आम लोगों की जेबों में डाका डाल रहे हैं उसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाने से मोदी जी ने एक इतिहास बना दिया। 137 दिनों बाद धड़ल्ले से दाम बढ़ रहे हैं। हमारी मांग है कि यह दाम सरकार वापस ले।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

प्रधानमंत्री की डेली टू-डू लिस्‍ट :

बता दें कि, बीते दिन ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा कर पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस अंदाज में निशाना साधा था और उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा था- प्रधानमंत्री की Daily TO-DO List.

1.पेट्रोल-डीजल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं

2. लोगों की 'खर्चे पे चर्चा' कैसे रुकवाऊं

3. युवा को रोजगार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं

4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं

5. किसानों को और लाचार कैसे करूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT