#माफ़ी_माँग_ओबामा: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद से कई दिनों तक चुनावी हलचल काफी जोर पकड़ी हुई थी, लेकिन अब ये हलचल कम ही हुई थी कि, अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की एक नई किताब रिलीज हुई, जो भारत में भी चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि बराक ओबामा ने अपनी किताब "ए प्रॉमिस लैंड" में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर जो टिप्पणी की, उससे सोशल मीडिया पर इतना जमकर बवाल मचा हुआ है कि, ट्विटर पर '#माफ़ी_माँग_ओबामा' हैशटैग टॉप ट्रेंड में छाया है।
राहुल गांधी में योग्यता और जुनून की कमी :
दरअसल, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने मेमोइर (जीवनी) "ए प्रॉमिस लैंड" में अमेरिका और अन्य देशों के कई नेताओं के बारे में जिक्र किया है, जिसमें राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं, लेकिन बराक ओबामा द्वारा राहुल गांधी को लेकर जो टिप्पणी की गई है, उस किताब में ओबामा ने राहुल गांधी की तुलना छात्र से की है। उन्होंने अपनी इस किताब में लिखा- उनमें एक ऐसे नर्वस और अपरिपक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क किया है और टीचर को इम्प्रेस करने की कोशिश में है, लेकिन गहराई से देखें तो योग्यता की कमी है और किसी विषय पर महारत हासिल करने के जुनून की कमी है।
ट्विटर पर ओबामा के खिलाफ कैंपेन :
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा अपनी किताब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर इस तरह की बात कहे जाने पर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ओबामा के खिलाफ कैंपेन चला दिया है, इसी के चलते #माफ़ी_माँग_ओबामा हैशटैग काफी तेेेजी से ट्रेेंड हो रहा है। तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा नेताओं को राहुल गांधी पर चुटकी लेने का मौका मिला और उन्होंने भी ट्वीट कर अपनी राय देते हुए तंज कसा व ये बातें कही-
नर्वस और कम गुणवत्ता वाला। बोलो कौन?'संबित पात्रा, वायनाड से सांसद
राहुल गांधी की जैसे ही देश में बेइज्जती कम होने लगती है, विदेश से बेइज्जती करवा लेते हैं।भाजपा सांसद गिरिराज सिंह
#माफ़ी_माँग_ओबामा हैशटैग पर ट्विटर यूजर्स भी अपने-अपने अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं-
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।