CM भगवंत मान और कांग्रेस विधायक तीखी बहस Raj Express
पंजाब

Punjab Budget Session : विधानसभा में CM भगवंत मान और कांग्रेस विधायक तीखी बहस, सदन 15 मिनट के लिए स्थगित

Punjab Budget Session : मुख्यमंत्री भगवंत मान और कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा के बीच तीखी बहस छिड़ गई जिसके बाद कोंग्रेसियों ने वाक आउट किया।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • पंजाब बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में हंगामा।

  • कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट

Punjab Budget Session : चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही में जमकर हंगामा हुआ है। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा के बीच तीखी बहस छिड़ गई जिसके बाद कोंग्रेसियों ने वाक आउट किया। फिलहाल विधानसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनिट के लिए स्थगित कर दिया है।

राज्य विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान और कांग्रेस विधायक और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के बीच राज्य विधानसभा में तीखी बहस के बीच सीएम भगवंत मान ने कहा, "राहुल गांधी और सोनिया गांधी किसके साथ बैठते हैं? मेरे साथ। क्या आप कभी उनके साथ बैठे हैं?" एक तरफ, आप हमारे साथ (सीट बंटवारे पर) समझौता कर रहे हैं। जाओ और उनसे (सोनिया और राहुल गांधी से) कहो कि वे हमारे लिए कुरूक्षेत्र, दिल्ली और गुजरात (लोकसभा) सीटें न दें। सीएम के संबोधन के दौरान कांग्रेस की तरफ से लगातार मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। वहीं भाजपा ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया।

सीएम मान ने स्पीकर से कहा कि सदन को अंदर से ताला लगा दिया जाए ताकि जब वे सच कहें तो विपक्ष बाहर न जा सके। इस पर विपक्ष ने कड़ा एतराज जताया जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान और प्रताप सिंह बाजवा के बीच तीखी नोकझोंक हुई वहीं कांग्रेस व आप विधायकों के बीच हाथापाई की नौबत भी आ गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है।

दरअसल, पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के अभिभाषण के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों के मुद्दे को लेकर नारेबाजी की, जिससे अभिभाषण में व्यवधान उत्पन्न हुआ। पुरोहित ने हंगामे के बीच अपने अभिभाषण की कुछ पंक्तियां पढ़ीं और सदन से कहा कि शेष हिस्से को पढ़ा हुआ माना जाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसी को लेकर सीएम मान और कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के बीच तीखी बहस हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT