हाइलाइट्स
डेढ़ साल की बच्ची Expired Chocolate खाने के हॉस्पिटल में भर्ती।
फ़ूड सैंपलिंग डिपार्टमेंट को दूकान में मिले कई एक्सपायर्ड खाद्य पदार्थ।
1.5year old Girl Vomits Blood after Eating Expired Chocolate : पंजाब में पटियाला केक बेकरी मामले के बाद दूसरा मामला सामने आया है। जिसमें एक डेढ़ साल की बच्ची ने Expired Chocolate (एक्सपायर्ड चॉकलेट) खाने के बाद खून की उल्टियां कर दी। दुकान पर परिजनों समेत कई लोगों ने इसका विरोध किया। मामला बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दुकान कर दौरा किया और मौजूदा समान का सैंपल लिया। फिलहाल अभी जांच जारी है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, डेढ़ साल की मासूम के लिए उसके परिजनों ने लुधियाना की एक दुकान से चॉकलेट खरीदी, दुकानदार और ग्राहक दोनों ने उसकी एक्सपाइरी चेक नहीं की और बच्ची को वो चॉकलेट (Expired Chocolate) खिला दी। इसके बाद बच्ची को लगातार खून की उल्टियां होने लगी। जिसके बाद बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया फिलहाल डॉक्टर्स ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
परिजनों के अनुसार, डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी बच्ची ने कुछ खराब खाद्य पदार्थ (Expired Chocolate) का सेवन किया जिससे उसकी हालात ऐसी हुई है। जिसके बाद परिजनों ने दुकानदार पर एक्सपाइरी सामान बेचने का आरोप लगाया है। दुकान पर परिजनों द्वारा हंगामा करने पर मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद इसकी मामले की जानकारी खाद्य विभाग को दी गई। खाद्य विभाग ने शनिवार को दुकान में रखे सामान का सैंपल लेने और जांच करने के लिए एक टीम को भेजा। फिलहाल टीम सैंपल इकट्ठा कर रही है। बताया जा रहा कि, कुछ एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री (expired food items) मिलीं, जांच चल रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।