चंडीगढ़: PGIMER के एडवांस्ड आई सेंटर में लगी भीषण आग  Raj Express
पंजाब

चंडीगढ़: PGIMER के एडवांस्ड आई सेंटर में लगी भीषण आग

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • चंडीगढ़ से आगजनी की घटना

  • PGIMER के एडवांस्ड आई सेंटर में लगी आग

  • सूचना मिलते ही मौके पर फायर सेफ्टी विभाग के कर्मचारी पहुंचे

चंडीगढ़, भारत। चंडीगढ़ से आगजनी की घटना सामने आ रही है कि, यहां आज सोमवार को PGIMER के एडवांस्ड आई सेंटर में भीषण आग लग गई है।

आग बुझाने मौके पर फायर सेफ्टी विभाग के कर्मचारी पहुंचे :

बताया जा रहा है कि, चंडीगढ़ पीजीआई के एडवांस आई सेंटर के बेसमेंट में सोमवार सुबह 9 बजे के करीब भीषण आग भभकी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस दौरान जैसे ही पीजीआई के फायर कंट्रोल विभाग को आग लगने का पता चला या कहे सूचना मिली तो मौके पर फायर सेफ्टी विभाग के कर्मचारी पहुंचे और आग को काबू किए जाने का अभियान शुरू कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। हालांकि, घटना में किसी के जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

बता दें कि, एडवांस आई सेंटर के बेसमेंट में इलेक्ट्रिकल विभाग का ऑफिस है। यह भी कहा जा रहा है कि एडवांस आई सेंटर की बिल्डिंग आधुनिक तकनीक से बनाई गई है। ऐसे में वहां आग लगने की घटना होना कई सवाल खड़े कर रहा है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT