जालंधर, पंजाब। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि आज दो राज्यों में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार है। गोवा में दो विधायक, गुजरात में पांच विधायक और राज्यसभा में 10 सांसद हैं, लेकिन जल्द ही हम देश के 130 करोड़ लोगों तक पहुंचेंगे।
भगवंत मान ने करतारपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और जालंधर के लोगों से लोकसभा उपचुनाव के लिए आप उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को समर्थन देने और वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आप ने विधानसभा चुनाव में सामान्य पृष्ठभूमि के लोगों को टिकट दिया और पंजाब के लोगों ने हम पर भरोसा किया एवं वंशवादी नेताओं के बजाय हमारे उम्मीदवारों को चुना।
उन्होंने कहा कि उस विशाल जनादेश के कारण आज पंजाब सरकार ने 28 हजार नौजवानों को नौकरी दी है। हजारों अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किया है। किसानों को मुफ्त बिजली दी है एवं 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों में आज बिजली का बिल जीरो आ रहा है। यह इतिहास में पहली बार हुआ है। राज्य सरकार ने पीएसपीसीएल को 20,200 करोड़ रुपये की एक साल की पूरी सब्सिडी जारी कर दी है।
भगवंत मान ने कहा कि आज अकाली दल और कांग्रेस के नेता जो पंजाब के लोगों के हाथों से अपनी अस्वीकृति को पचा नहीं पा रहे हैं, वे मेरे खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन मैं उन पर ध्यान नहीं देता क्योंकि मेरे पास तीन करोड़ पंजाबियों का समर्थन है। मुझे उन्होंने कहा कि वंशवादी राजनेताओं के बयानों से यह साबित होता है कि वे इस साधारण तथ्य को नहीं समझ सकते कि लोग आम उम्मीदवारों को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना हैं।
भगवंत मान ने कहा, "आज दो राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है। गोवा में 2 विधायक, गुजरात में 5 विधायक और राज्यसभा में 10 सांसद हैं, लेकिन जल्द ही हम देश के 130 करोड़ लोगों तक पहुंचेंगे। पहले संगरूर के लोगों को संसद में एक जनसमर्थक आवाज भेजने का सम्मान मिला, इस बार जालंधर को एक ईमानदार, जनसमर्थक और पंजाब समर्थक सांसद चुनने की बारी है।"
भगवंत मान ने कहा कि आप सरकार के पहले दिन से ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति शुरू हो गई। हमने 500 से अधिक मुहल्ला क्लीनिक खोले जहां 21 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज मिला है। उन्होंने कहा कि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से आज किसानों को जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई उनकी सरकार करेगी और गिरदावरी से पहले भी किसानों को मुआवजे का पैसा पहुंचेगा। मान ने कहा कि बैसाखी पर वह अबोहर के किसानों को चेक सौंपेंगे।
उन्होंने कहा कि पारंपरिक पार्टी के नेता कह रहे हैं कि हमारे पास अनुभव की कमी है, लेकिन वे यह नहीं जानते कि पंजाब को लूटने का उनका अनुभव काफी हो चुका है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने करदाताओं के पैसे बचाने और इसे हमारे राज्य के युवाओं पर खर्च करने के लिए वन एमएलए-वन पेंशन योजना लागू की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अब तक 8 टोल प्लाजा बंद कर दिए हैं और आने वाले दिनों में एक और टोल प्लाजा हमेशा के लिए बंद कर दिए जाएंगे। रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिए प्रदेश में 50 सरकारी रेत खदानें चालू हैं और लोगों को 5.50 रुपये प्रति क्यूबिक फीट की दर से बेरोकटोक रेत मिल रही है। सरकारी स्कूलों में सुधार किया जा रहा है और जल्द ही यूपीएससी कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे ताकि हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अधिकारी बन सकें।
भगवंत मान ने कहा कि आप में सरकारी नौकरी पूरी तरह योग्यता के आधार पर दी जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में हर साल 2100 नौकरियां दी जाएंगी जहां जनवरी में इन रिक्तियों की सूचना दी जाएगी, मई-जून में परीक्षा होगी, जुलाई-अगस्त में परिणाम, अक्टूबर में फिजिकल और नवंबर में ज्वाइनिंग लेटर दिए जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।