पंजाब में ऑक्‍सीजन की कमी-वैक्सीन व रेमडेसिविर भी पूरी नहीं मिल रही: सिद्धू Twitter
भारत

पंजाब में ऑक्‍सीजन की कमी-वैक्सीन व रेमडेसिविर भी पूरी नहीं मिल रही: सिद्धू

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना स्थिति को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया- पंजाब में हर दिन पॉजिटिविटी और मौतें बढ़ रही हैं। साथ ही वैक्सीन और रेमडेसिविर भी पूरी न मिलने का दावा किया।

Author : Priyanka Sahu

पंजाब, भारत। देश में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण बेहद तबाही मचा रहा है। हालांकि, भारत को कोरोना मुक्‍त करने के लिए देशभर में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। तो वहीं, कई राज्‍यों में कोरोना का रूप प्रचंड है, जिसके चलते कोरोना के रोगियों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है। इस बीच आज पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना स्थिति पर कुछ जानकारियां दी हैं।

कोरोना स्थिति पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया :

पंजाब की कोरोना स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की प्रतिक्रिया आई है। इस दौरान उन्‍होंने बताया- पंजाब में हर दिन पॉजिटिविटी और मौतें बढ़ रही हैं। पहले बहुत हल्के लक्षण होते थे, लेकिन अब जो लोग आ रहे हैं वे लेबल-2 पर ही आ रहे हैं। दिल्ली और आस-पास के राज्यों के लोग यहां आ रहे हैं। ग्राामीण इलाकों में भी मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं।

ऑक्सीजन की कमी का लगाया आरोप :

इस दौरान पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने वैक्सीन और रेमडेसिविर को लेकर भी ये दावा किया है कि, ''वैक्सीन और रेमडेसिविर भी पूरी नहीं मिल रही है। साथ ही ऑक्सीजन की कमी का भी आरोप लगाया है और कहा- अगर ऐसे ही आंकड़े बढ़ते रहे तो पूरे देश में हाहाकार मच जाएगा।''

18 से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं :

तो वहीं, वैक्‍सीन पूरी न मिलने के कारण पंजाब में अभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन भी नहीं हो रहा है। इस बारे में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने खुद बताया कि, ''फ्रंटलाइन वर्कर्स को छोड़कर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। जब वैक्सीन आएगी तभी दे पाएंगे।''

बता दें कि, केन्‍द्र सरकार द्वारा 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को भी कोरोना वैक्‍सीन लगाने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले भी पंजाब CMO ने जा‍नकारी दी थी कि, ''वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण 18-45 आयु वर्ग के टीकाकरण निर्धारित समय पर शुरू नहीं किया जा सकता।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT