पंजाब सरकार ने मास्क पहनना किया अनिवार्य Social Media
भारत

कोविड केस बढ़ता देख सख्‍ती का दौर फिर शुरू- अब पंजाब सरकार ने मास्क पहनना किया अनिवार्य

पंजाब की सरकार ने भी अपने राज्‍य में सख्‍ती बढ़ाते हुए मास्क अनिवार्य करने का बड़ा फैसला लेते हुए पंजाब के लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किए जाने का निर्देश दिया है।

Author : Priyanka Sahu

पंजाब, भारत। भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की लहर कम होने के बाद एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है, जिससे देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज हो रही है। ऐसे में देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई राज्‍यों की सरकारें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्‍क पहनना अनिवार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में अब पंजाब की सरकार ने भी अपने राज्‍य में सख्‍ती बढ़ाते हुए मास्क अनिवार्य करने का बड़ा फैसला लिया है।

पंजाब में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क अनिवार्य :

देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है, इसे देखते हुए पंजाब की मान सरकार पहले ही अलर्ट हो गई है और कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण के लिए एवं लोगों को कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने से रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाले जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया है। अब पंजाब के लोगों को भीड़-भाड़ वाले जगहों पर मास्क पहनना जरूरी होगा। इस बारे में आज गुरूवार को ही राज्य के गृह मामले एवं न्याय विभाग की ओर से सभी जिला उपायुक्तों और डिविजनल कमिश्नर को पत्र जारी किए गए है।

दरअसल, पंजाब राज्‍य में भी कोरोना केसों के रफ्तार पकड़ना देख सख्ती शुरू कर लोगों को मास्क पहनने के निर्देश जारी किया है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग वर्मा ने कहा कि, ''बस, ट्रेन, एयरक्राफ्ट, टैक्सी समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क पहनना जरूरी है। इसके अलावा सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंट स्टोर जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों और क्लासरूम, ऑफिस समेत इंडोर गैदरिंग में मास्क पहनना जरूरी है।''

बता दें कि, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं, दो दिन में 50 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमण दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को कोरोना के 21 नए मामले मिले हैं, जबकि सोमवार को 29 नए मरीज। तो वहीं, बुधवार को कुल 30 पॉजिटिव दर्ज हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT