दिल्ली, भारत। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन तेज हा गया, प्रदर्शनकारियों ने पहले हिंसा की वारदात को अंजाम दिया और अब दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने जानलेवा हमला किया, ये हमला किसी ओर नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस के एसएचओ पर किया गया।
तलवार के बल पर SHO पर हमला :
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को रात 8 बजे के करीब हरप्रीत सिंह नाम के प्रदर्शनकारी ने तलवार के बल पर समयपुर बादली के एसएचओ आशीष दुबे की कार छीन ली, इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया तो, वो मुकरबा चौक के पास तलवार से दिल्ली पुलिस के एक थाना प्रभारी (SHO) एसएचओ पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने एक स्कूटर चुराकर भागने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे पकड़ ही लिया गया।
बाल-बाल बची SHO की जान :
तो वहीं, प्रदर्शनकारी द्वारा तलवार से किए गए हमले में SHO की जान बाल-बाल बची है, उनकी उंगली और गर्दन में चोट लगी है। हालांकि, उन्हें रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रदर्शनकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज :
इसके अलावा प्रदर्शनकारी के खिलाफ पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पहला मुकदमा लूट का और दूसरा मुकदमा 307 यानी हत्या के प्रयास का दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
लाल किला हिंसा मामले का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार :
तो वहीं, दिल्ली पुलिस द्वारा ये भी बताया कि, "दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल पीतमपुरा के पास से लाल किला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड व्यक्ति मनिंदर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके घर (स्वरूप नगर में) से दो तलवारें बरामद हुई एवं आरोपी से पूछताछ की जा रही है।"
बता दें कि, केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 84वां दिन है, लेकिन अब तक कोई हल निकलने की बजाय अन्नदाताओं का आंदोलन लंबा खिंचता नजर आ रहा है और अब हमले जैसी वारदात भी सामने आने लगी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।