सरकार बचाने पायलट को मना रहे राहुल-प्रियंका सहित ये बड़े नेता Social Media
भारत

राजस्थान:सरकार बचाने पायलट को मना रहे राहुल-प्रियंका सहित ये बड़े नेता

राजस्थान में कांग्रेस अपनी सरकार को बचाने के लिए 'राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल और पी. चिदंबरम' सचिन पायलट को मना रहे हैं। अब सचिन पायलट मानेंगे या रूठे रहेंगे...

Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। राजस्थान इस समय देश की राजनीति का केंद्र बना हुआ है, यहाँ सियासी खटपट का दौर जारी है और अब राज्य में कांग्रेस अपनी सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट में समझौता कराने की कोशिश कर रही है और राजस्थान के सियासी संकट सुलझाने की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी को मिली है।

प्रियंका ने फोन पर पायलट से की बात :

इसी बीच आज सोमवार को कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट को मनाने पर जोर दे रहे हैं, क्योंकि इस दौरान कांग्रेस के 5 बड़े नेता 'राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल और पी. चिदंबरम' ने बात कर सचिन पायलट को जयपुर जाने को कहा है, ताकि स्थानीय लेवल पर आगे की बातचीत हो सके। अब सचिन पायलट के हाथ में है कि, वो बात करना चाहते हैं या नहीं, वो मानेंगे या फिर अभी भी रूठे रहेंगे।

सचिन पायलट की मांग :

बताया जा रहा है सचिन पायलट ने मांग की है कि, "वो प्रदेश अध्यक्ष का पद अपने पास रखना चाहते हैं, उनके चार समर्थक विधायकों को मंत्री बनाना चाहते हैं और वित्त-गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहते हैं। इस प्रस्ताव को लेकर एक नेता जयपुर भी जाएंगे।"

पायलट की बात सुनी और समझी जाएगी :

वहीं दूसरी ओर राजस्थान में गहलोत सरकार पर जारी संकट का समाधान निकालने पहुंचे कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- सचिन पायलट के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं, अगर सचिन पायलट को कोई शिकायत है तो पार्टी बैठक में अपनी बात रख सकते हैं। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी बताया कि, "पिछले 48 घंटे में सचिन पायलट से कई बार चर्चा की गई है, अभी तक सचिन पायलट का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, ऐसे में हम कैसे मान लें कि वो हमारे साथ नहीं, उनकी बात सुनी जाएगी, समझी जाएगी, यही राजस्थान में आज की मांग है।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT