प्रधानमंत्री मोदी को मिला राम मंदिर शिलान्यास का निमंत्रण Social Media
भारत

प्रधानमंत्री मोदी को मिला राम मंदिर शिलान्यास का निमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रस्‍ट के सदस्‍यों ने दिया राम मंदिर के शिलान्यास का निमंत्रण। जानिए कब होने जा रहा है शिलान्यास।

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से फिर एक बार बड़ी खबर आयी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और महासचिव चंपत राय समेत चार सदस्यों ने प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें मंदिर मामले पर फैसले की बधाई भी दी और भव्य राम मंदिर के शिलान्यास के लिए अयोध्या आने का न्योता भी दिया। वहीं प्रधानमंत्री ने भी चारों सदस्यों का सम्मान किया और आशा जताई कि जनभावना की आकांक्षा के अनुरूप ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।

बता दें, प्रधानमंत्री की ओर से चार सदस्यों को ही आमंत्रित किया गया था। नृत्य गोपाल दास और सुप्रीम कोर्ट में रामलला के वकील तथा अब ट्रस्ट के सदस्य परासरन से प्रधानमंत्री मिलना चाहते थे। चंपत राय और संत गोविंद गिरी को भी उन्होंने बुलाया था। लगभग 15 मिनट की बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तो महंत नृत्य गोपाल दास ने पीएम को प्रसादी चुनरी भेंट की।

नृत्य गोपाल दास जी ने बताया कि, उन्होंने मौखिक रूप से प्रधानमंत्री को अयोध्या आने का न्योता दिया है। कुछ ही दिन पहले हुयी ट्रस्ट की बैठक हुई में नृत्य गोपाल दास जी को अध्यक्ष चुना गया था और चंपत राय को महासचिव बनाया गया था। इसी बैठक में प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष बनाया गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT