हाइलाइट्स:
प्रधानमंत्री ने किया नागरिकता संशोधन कानून को वापस न लेने का ऐलान
चंदौली पहुंच कर PM मोदी ने जनसभा को किया संबोधित
आयुष्मान योजना के अंतर्गत हुआ 90 लाख गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज
आखिरी पायदान के लोगों को अब मिल रही सर्वोच्च प्राथमिकता
राज एक्सप्रेस। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी वाराणसी यात्रा पर गए हैं। जहां एक तरफ पूरे देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इतना ही नहीं दिल्ली के शहीन बाग के प्रदर्शनकारी गृह मिलने से मुलाकात की इच्छा जताते हुए गृह मंत्री आवास तक पहुंच गए, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान यूपी के चंदौली पहुंचे वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को वापस न लेने का ऐलान कर दिया।
CAA वापस न लेने का ऐलान :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंदौली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "भारत इतने सालों से धारा 370 को रद्द करने और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू करने जैसे फैसलों का इंतजार कर रहा था। ये निर्णय देश हित में आवश्यक थे। सभी दबावों के बावजूद, हम इन फैसलों पर अपनी जमीन पर खड़े रहे और आगे भी बने रहेंगे।"
प्रधान मंत्री ने जनता को विश्वास दिलाया :
प्रधान मंत्री मोदी ने इसी दौरान यह भी कहा कि, आज भगवान महादेव के आशीर्वाद से देश में वो फैसले लिए जा रहे हैं जो पहले पीछे छोड़ दिए जाते थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट जैसे फैसलों के उदाहरण दिए और कहा देशवासियों इतने सालों से ऐसे फैसलों का इंतजार रहा है, यह फैसले देश के हित के लिए लेना बहुत ही जरूरी थे। उन्होंने अपने फैसले पर कायम रहने का ऐलान करते हुए लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि, वे देश के लिए निरंतर काम करते रहेंगे।
पिछले कार्यो को दिलाया याद :
नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार द्वारा किये पिछले कार्यों को याद दिलाते हुए कहा कि, आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत 90 लाख गरीब मरीजों को मुफ्त में इलाज कराने का लाभ मिला है। हमारी सरकार समाज की आखिरी लाइन में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, आजादी के बाद लंबे कालखंड तक समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति की समस्याओं को बरकरार रखा गया क्योंकि, उस समय की सरकारों को इन समस्याओं को सुलझाने में रूचि नहीं थी, बल्कि इनको उलझाने में उनके राजनीतिक हित सिद्ध होते थे, अब हालात और स्थितियां बदल रही है, देश बदल रहा है। जो अभी तक आखिरी पायदान पर था, उसे अब सर्वोच्च प्राथमिकता मिल रही है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।