तंजावुर की अति दुखद घटना पर राष्‍ट्रपति, PM मोदी ने जताया दुख Social Media
भारत

तमिलनाडु में तंजावुर की अति दुखद घटना पर राष्‍ट्रपति, PM मोदी ने जताया दुख

तमिलनाडु में तंजावुर हादसे पर राष्‍ट्रपति, PM मोदी ने दुख जताया, साथ ही PM ने कहा, हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मिलेगा मुआवजा।

Priyanka Sahu

तमिलनाडु, भारत। देश में अनहोनी की घटनाओं से जमकर तहलका मचा हुआ है। अब आज की सुबह भी अति दुःखद घटना के साथ हुई है। दरअसल, आज सुबह-सुबह के समय तमिलनाडु में तंजावुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां कालीमेदू गांव के पास वार्षिक रथ उत्सव के दौरान मंदिर का एक रथ हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया, जिसमें 11 लोग की जान जा चुकी है, 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज तंजावुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है।

कई नेताओं ने दुख जताया :

तंजावुर हादसे ही खबर सुनते व देखते ही हर कोई हैरान हो रहा है। तो वहीं, राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं द्वारा ट्वीट के जरिए दुख भी जताया गया है। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा- तंजावुर में एक जुलूस में बिजली का करंट लगने से बच्चों सहित जीवन की हानि शब्दों से परे एक त्रासदी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

PM ने किया हादसे पर गहरा दुख व्‍यक्‍त :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के मुताबिक, PM मोदी ने कहा, ''तमिलनाडु के तंजावुर में हुए हादसे से गहरा दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएंगे।''

तमिलनाडु के तंजावुर में हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
तमिलनाडु के तंजावुर में रथ उत्सव में हुए हादसे में कई व्यक्तियों का असामियक निधन अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति दें। पीड़ित परिजनों को मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला
तमिलनाडु के तंजावुर में रथ उत्सव में हुए हादसे में कुछ लोगों के असामियक निधन की खबर दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दें व घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
डॉ. हर्ष वर्धन
तमिलनाडु के तंजावुर में रथयात्रा के दौरान हुए हादसे में तेरह श्रद्धालुओं के असामयिक निधन और पंद्रह के घायल होने का समाचार पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें और शोकमय परिजनों को इस दु:खद घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति!!
मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
तमिलनाडु के तंजावुर जिले में शोभायात्रा के दौरान हुए दुःखद हादसे में कई लोगों के जान गंवाने की खबर दुखदायी है। ईश्वर इस हादसे में दिवंगत हुए नागरिकों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को ये आघात सहने की शक्ति प्रदान करे।
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT