दिल्ली, भारत। दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) की तबीयत और बिगड़ती जा रही है। अब हाल ही मेंं आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल की ओर से आज बयान जारी कर उनके स्वाथ्य की जानकारी दी है।
लंग्स इंफेक्शन के चलते सेप्टिक शॉक :
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में सुधार के संकेत नहीं मिल रहे हैं, बल्कि रविवार के मुकाबले आज उनकी तबियत और खराब ही हो गई है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य को लेकर हॉस्पिटल में हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अभी और बिगड़ गई है। अब लंग्स इंफेक्शन के चलते उन्हें सेप्टिक शॉक हो गया है। मुखर्जी की विशेष टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। प्रणब मुखर्जी लगातार गहरे कोमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
बता दें कि, सेप्टिक शॉक एक ऐसी गंभीर स्थिति है, जिसमें रक्तचाप काम करना बंद कर देता है और शरीर के अंग पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करने में विफल हो जाते हैं और इसी गंभीर स्थिति में देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी आ चुके हैं।
प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली छावनी स्थित सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के बाद एक जीवन रक्षक आपातकालीन सर्जरी की गई थी, तभी से उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। इसके अलावा उनका कोविड-19 परीक्षण भी पॉजिटिव आया था।
प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति का पदभार संभाला था, अब वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।