केरल : पल्लकड़ जिले में पोल्ट्री आहार संयंत्र में तेल रिसाव से विस्फोट Social Media
भारत

केरल : पल्लकड़ जिले में पोल्ट्री आहार संयंत्र में तेल रिसाव से विस्फोट

केरल के पल्लकड़ जिले के पोल्ट्री आहार संयंत्र में तेल रिसाव के चलते अचानक विस्फोट होने से बड़ी दुर्घटना हो गई। इस हादसे में अब तक 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

Author : Kavita Singh Rathore

पल्लकड़, केरल। देश में जहां एक तरफ कोरोना से कोहराम मच रहा है, वहीं इस बीच कई राज्यों से लगातार बड़े-बड़े हादसे होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। केरल में पिछले दिनों कोरोना के चलते ही पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गई है। वहीं, यहां से कोरोना के बढ़ते कहर के बीच एक विस्फोट का नया मामला सामने आया है। इस मामले के तहत केरल के पल्लकड़ जिले के पोल्ट्री आहार संयंत्र में तेल रिसाव के चलते अचानक विस्फोट होने से बड़ी दुर्घटना हो गई। इस हादसे में अब तक 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इस मामले में जानकारी पुलिस ने साझा की है।

तेल रिसाव के चलते विस्फोट :

दरअसल, केरल के पल्लकड़ जिले के एक पोल्ट्री आहार संयंत्र में गुरुवार की शाम अचानक तेल रिसाव शुरू हो गया और इसी के चलते यहां जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में दमकल कर्मियों सहित 20 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि, किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 'यह घटना तिरुविजमकुन्नू में एक सुनसान पहाड़ी पर शाम करीब पांच बजे हुई। उन्होंने बताया कि एक दमकल कर्मी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

पुलिस अधिकारी ने बताया :

इस मामले की जाँच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, 'एक एनआरआई के स्वामित्व वाले संयंत्र में गुरुवार को ट्रायल रन चल रहा था, लेकिन तेल रिसाव के कारण आग लग गई। उन्होंने दमकल विभाग से मदद मांगी। दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान टैंक के तेल का तापमान बढ़ गया और इसके बाद एक विस्फोट हुआ। टैंक में मौजूद तेल आग लगने की वजह से काफी गर्म हो गया और उच्च तापमान के कारण विस्फोट हुआ। प्राथमिक आंकलन के अनुसार 20 लोग घायल हुए हैं और उन्हें निकट के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आग बुझा दी गई है।’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT