महावीर जयंती 2021: महावीर जयंती जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है और आज 25 अप्रैल को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी जी की जयंती है। इस दौरान देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने भगवान महावीर को याद करते हुए देशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- भगवान महावीर का जीवन संदेश हमें शांति और आत्मसंयम की सीख देता है। जब हम सभी देशवासी मिलकर कोरोना के इस संकट का मुकाबला कर रहे हैं, ऐसे समय में महावीर जयंती पर मेरी भगवान महावीर से प्रार्थना है कि सभी को स्वस्थ रखें और हमारे प्रयासों को सफलता का आशीर्वाद दें।
सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान महावीर ने ‘अहिंसा परमो धर्म:’ तथा ‘जियो और जीने दो’ के आदर्शों के माध्यम से मानवता को नई राह दिखाई। आइए, हम सब उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करें व सामूहिक अनुशासन के बल पर कोविड-19 को हराने का संकल्प लें।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
अमित शाह ने दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं :
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा- ‘महावीर जयंती' की हार्दिक शुभकामनाएं। त्याग, तप, सत्य व अहिंसा के शाश्वत प्रतीक भगवान महावीर जी ने कर्म प्रधानता से परिपूर्ण अपनी शिक्षा से सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। उनका जीवन व उनके विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
समस्त देशवासियों को भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। त्याग, तप, सत्य, अहिंसा, लोक कल्याण, दया एवं परोपकार पर आधारित उनका जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
दुनिया को सत्य, अहिंसा और परोपकार का मार्ग दिखाने वाले भगवान महावीर के जन्मोत्सव की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री
सत्य, अहिंसा और अपरिग्रह की प्रतिमूर्ति, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। उनकी शिक्षाएं एवं विचार, सभ्य, समतामूलक तथा मानवतावादी समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करती हैं। महावीर जयंती की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।योगी आदित्यनाथ, यूपी के मुख्यमंत्री
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा- आप सभी को महावीर जयंती की शुभकामनाएँ।
अपने विचारों व आदर्शों से समस्त संसार को आलोकित करने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी की जयंती पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएँ। उनके द्वारा दी गयी शिक्षा, उनके विचार-सिद्धांत व समाज के लिए उनका तप, युगों-युगों तक मानवता का पथ आलोकित करते रहेंगे।गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
"महावीर जयंती" पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। महावीर स्वामी जी ने अहिंसा, सत्य, त्याग, अपरिग्रह और संयम का संदेश दिया है। आइये, भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलकर एक स्वस्थ, सद्भावी और सभ्य समाज का निर्माण करें।हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान महावीर ने अहिंसा को सभी धर्मों से सर्वोपरि बताते हुए प्रेम और करूणा का संदेश दिया। भगवान महावीर ने लोगों को ‘जियो और जीने दो’ की सीख दी, उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
"यद्यपि युद्ध नहीं कियो, नाहीं रखे असि-तीर। परम अहिंसक आचरण, तदपि बने महावीर।" हर आत्मा में परमात्मा विद्यमान है, आवश्यकता है तो बस स्वभाव को जानने की। सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह और संयम का कल्याणकारी मार्ग बताने वाले भगवान महावीर जयंती की समस्त प्रदेशहवासियों को शुभकामनाएंछत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।