दिल्ली हिंसा आरोपी ताहिर हुसैन को कोर्ट परिसर में पुलिस ने दबोचा Social Media
भारत

दिल्ली हिंसा आरोपी ताहिर हुसैन को कोर्ट परिसर में पुलिस ने दबोचा

दिल्ली हिंसा में आरोपी रहे ताहिर हुसैन कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने कोर्ट की पार्किंग में गिरफ्तार कर लिया है। जानें क्या है मामला...

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। दिल्ली हिंसा भड़काने के आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन ने गुरुवार को रोज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर की कोशिश की। लेकिन, अदालत ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि, यह हमारे अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने कोर्ट की पार्किंग में ताहिर को गिरफ्तार कर लिया। ताहिर ने कड़कड़डूमा कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए भी अर्जी दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

इससे पहले सरेंडर अर्जी पर सुनवाई के दौरान ताहिर हुसैन के वकील ने कहा कि, कोर्ट या तो कोई ऑर्डर कर दे या फिर किसी दूसरी कोर्ट में अर्जी को ट्रांसफर कर दे। जज ने कहा कि, यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। इसके बाद ताहिर जैसे ही कोर्ट की पार्किंग में गया, उसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि, दिल्ली हिंसा में पार्षद ताहिर के घर की छत से ईंट-पत्थर, गुलेल और हिंसा के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सामान मिले थे। उसके घर में तेजाब को बोतलों में भरकर रखा गया था। आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि, उसके खिलाफ दिल्ली के दयालपुर पुलिस थाने में धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज है। दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 531 केस दर्ज किए जा चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT