Police arrested 10 molesters in Gargi College case Kavita Singh Rathore -RE
भारत

गार्गी कॉलेज केस: छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले 10 छात्र गिरफ्तार

गार्गी कॉलेज में घटित 6 फरवरी की घटना के बाद छात्राओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने जांचपड़ताल कर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले 10 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • गार्गी कॉलेज मामले में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले 10 छात्र गिरफ्तार

  • पुलिस ने किया कॉलेज से बाहर के छात्रों को गिरफ्तार

  • 6 फरवरी को एनुअल फंक्शन के दौरान हुई थी यह घटना

  • छात्राओं ने घटना के बाद किया था विरोध प्रदर्शन

राज एक्सप्रेस। देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुई गार्गी कॉलेज की घटना में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले लड़कों में पुलिस ने 10 बाहर के छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी स्वयं साउथ दिल्ली के DCP अतुल ठाकुर ने दी है। आपको याद दिला दें कि, दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में 6 फरवरी को एनुअल फंक्शन के दौरान कॉलेज में बहार के कुछ लड़को ने आकर कॉलेज की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की थी जिसके चलते छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया था और उन लड़कों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।

मामले की जांच :

आपको बता दें कि, छात्राओं द्वारा 9 फरवरी (सोमवार) को हौजखास थाने में इस मामले की शिकायत की गई थी। पुलिस ने तत्काल CCTV और मामले की जांच शुरू कर दी थी। साथ ही पुलिस ने पूरे NCR और कॉलेज के आसपास के इलाकों में तलाश शुरू कर दी थी। हौजखास पुलिस थाने के DCP ठाकुर ने बताया कि, "हौजखास पुलिस थाने में छात्राओं द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत पर पुलिस ने मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पर 11 से ज्यादा पुलिस की टीमें काम कर रही हैं। मामले से जुड़ी जो भी टेक्निकल डीटेल्स मिल रही हैं उनकी बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस की टीम मामले के आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है। जांच के दौरान टीम ने गार्गी कॉलेज प्रशासन से भी बातचीत की है।"

गिरफ्तार किये गए छात्रों की उम्र :

पुलिस ने बताया कि, इस मामले में आरोपी साबित हुए छात्रों की उम्र मात्र 18 से 25 वर्ष के बीच है और ये छात्र NCR के ही सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में पढ़ते हैं। CCTV फुटेज की जांच के समय साफ़ दिखाई दे रहा है कि, सभी छात्रों ने कॉलेज का गेट तोड़ा और कॉलेज में जबरदस्ती घुस आये थे। इन छात्रों के खिलाफ थाने में IPC के सेक्शन 452, 354, 509 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है। जांच टीमों का संपर्क लगातार कॉलेज प्रशासन से बना हुआ है और पुलिस की जांच भी लगातार जारी है।

मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट से लोकसभा तक :

यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट का मुद्दा बन चुका है। इतना ही नहीं इस मामले की चर्चा लोकसभा तक में हुई थी। दरअसल, इस मामले में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसके द्वारा मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में CBI करेगी। यह जनहित याचिका वकील एम.एल. शर्मा द्वारा दायर की गई है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने यह मामला रखा जाएगा इसकी सुनवाई कोर्ट ही करेगा। वहीं, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने गार्गी कॉलेज का मामला उठाया। उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से पूछते हुए कहा था कि, गार्गी कॉलेज KE मामले में मंत्रालय क्या कार्रवाई करने जा रहा है? पूरा मामला जानने के लिए - क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT