बिहार में जहरीली शराब का कहर Social Media
भारत

बिहार में जहरीली शराब का कहर: छपरा में नकली शराब पीने से 5 लोगों की मौत

बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया हुआ है। शराब पीने से पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की संदिग्‍ध मौत हो गई।

Sudha Choubey

छपरा, बिहार। पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया हुआ है। शराब पीने से पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की संदिग्‍ध मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं। शराब पीने से दो लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और उनका उक्त अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, शराब पीने से मौत का यह मामला गरखा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव का बताया जा रहा है। मृतकों के परिजनों ने शराब पीने की पुष्टि की है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, सभी लोगों ने गुरुवार को मुचकनपुर के पास अवैध शराब बेचने वाले से दारू खरीदी थी। शराब का सेवन करते ही एक-एक कर सबकी तबीयत बिगड़ गई।

स्‍थानीय पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर उन्‍हें पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अगस्‍त के शुरुआत में भी जिले में जहरीली शराब पीने से दर्जन भर लोगों की मौत हो गई थी। स्‍थानीय प्रशासन और पुलिस ने उस वक्‍त सख्‍त कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही एक बार फिर से शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की हुई पहचान:

मृतकों की पहचान रामजीवन राम, रोहित सिंह, लोहा सिंह, पप्पू सिंह और अल्लाउद्दीन के तौर पर की गई है। गांव में शराब पीने से लगातार हो रही मौत के बाद कोहराम मच गया है। लोग अपने-अपने परिजनों को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर पहुंच रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में कैंप किया और छापेमारी शुरू की गई।

रजनीश कुमार ने बताया:

उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही विभाग की टीम गांव पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि, जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि, वास्तव में मामला क्या है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT