PM नरेंद्र मोदी की बड़े भाई सोमा से मुलाकात Social Media
भारत

PM नरेंद्र मोदी की बड़े भाई सोमा से मुलाकात- भावुक होकर छोटे भाई को दी ये सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने बड़े भाई सोमा मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सोमा भाई ने पीएम मोदी को थोड़े आराम की सलाह दी है। साथी मतदाताओं के लिए दिया यह संदेश...

Priyanka Sahu

गुजरात, भारत। गुजरात में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपना मतदान का प्रयोग किया। तो वहीं, मतदान किए जाने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बड़े भाई सोमाभाई मोदी से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच करीब 23 मिनट तक मुलाकात हुई एवं एक-दूसरे का हालचाल जाना।

बड़े भाई सोमा ने भावुक होकर पीएम नरेंद्र मोदी को दी ये सलाह

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमा मोदी ने भी अहमदाबाद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने मतदाताओं को अपना संदेश दिया साथ ही मीडिया से बातचीत भी की।

मतदाताओं को संदेश देना चाहता हूं कि अपने मत का सही उपयोग करें और ऐसी पार्टी को वोट दिया जाए जो देश की उन्नति करे। 2014 के बाद से देश में जो विकास के काम हुए हैं, वो दिखता है, उसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।
सोमा भाई मोदी

मीडिया से बातचीत के दौरान सोमा भाई मोदी से जब पूछा गया कि, आपसे प्रधानमंत्री मोदी आशीर्वाद लेने पहुंचे तो क्या बातचीत हुई। तो इस पर नरेंद्र मोदी के भाई सोमा मोदी अपनी बात कहते समय थोड़े भावुक नजर आए और उन्होंने भावुक अंदाज में यह कहा कि, "मैंने मुलाकात के दौरान कहा कि आप कड़ी मेहनत करते हैं देश के लिए, थोड़ा आराम भी करो।"

इसके अलावा बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को अपनी मां हीरा बहन से मिलने के लिए पहुंचे थे। आज गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने भी गांधीनगर के रायसन प्राइमरी स्कूल मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला। इसके अलावा अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद निर्वाचन आयोग को ''शानदार तरीके'' से चुनाव कराने और पूरी दुनिया में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए बधाई दी और कहा कि, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के मतदाताओं ने ‘‘लोकतंत्र के उत्सव'' को बेहद उत्साह के साथ मनाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT