PM मोदी ने 'डॉक्टर्स डे' पर 'IMA' से किया योग के महत्व को समझने का आग्रह Twitter
भारत

PM मोदी ने 'डॉक्टर्स डे' पर 'IMA' से किया योग के महत्व को समझने का आग्रह

आज का दिन डॉक्टर्स को समर्पित करते हुए पूरे देश में 'डॉक्टर्स डे' (Doctors Day) के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने विचार प्रकट किए।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले दिनों योग गुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बीच काफी जमकर विवाद चला था। जिसके बाद बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटकना पड़ा था। ऐसे में आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से योग के महत्व को समझने के लिए स्टडी करने का आग्रह किया है। दरअसल, आज का दिन डॉक्टर्स को समर्पित करते हुए पूरे देश में 'डॉक्टर्स डे' (Doctors Day) के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने विचार प्रकट किए।

PM मोदी का IMA से आग्रह :

जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'डॉक्टर्स डे' के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से आग्रह किया है कि, वे योग के फायदों को समझने के लिए योग पर रिसर्च करें।' इस मामले में PM मोदी ने कहा कि, 'जब डॉक्टर योग पर स्टडी करते हैं तो पूरी दुनिया इस बात को गंभीरता से लेती है। क्या IMA की ओर से ऐसे अध्ययन को मिशन मोड पर आगे बढ़ाया जा सकता है? क्या योग पर आपकी स्टडी इंटरनेशनल जर्नल्स में प्रकाशित हो सकती है। आज हमारे डॉक्टरों की ओर से कोविड प्रोटोकॉल तैयार किया जा रहा है और उसे लागू कराया जा रहा है।'

PM मोदी का कहना :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, 'हमने देखा है कि, कैसे मेडिकल इन्फ्रास्ट्रकचर को इग्नोर किया गया था। हालांकि तमाम परेशानियों के बावजूद भारत की स्थिति कई विकसित देशों के मुकाबले भी स्थिर और बेहतर रही। मैं आप सभी लोगों से अपील करता हूं कि, पूरी जागरूकता के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। आज कल चिकित्सा जगत से जुड़े लोग योग को प्रमोट करने के लिए आगे आ रहे हैं। कई आधुनिक मेडिकल साइंस संस्थान इस बात पर स्टडी कर रहे हैं कि आखिर कोरोना संक्रमित होने के बाद कैसे योग लोगों को उबरने में मदद कर सकता है।'

PM मोदी ने की डॉक्टरों की सराहना :

'डॉक्टर्स डे' के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टरों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'हमारे डॉक्टरों के ज्ञान और अनुभव के चलते हमें कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिल रही है। हेल्थ सेक्टर के बजट को भी सरकार की ओर से दोगुना कर दिया गया है। आज जब देश कोरोना से जंग लड़ रहा है तो डॉक्टर्स ने दिन रात मेहनत करके लाखो लोगों का जीवन बचाया है। ये पुण्य कार्य करते हुए देश के कई डॉक्टर्स ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया। मैं जीवन आहूत करने वाले सभी डॉक्टर्स को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'

उच्चतम आदर्शों का प्रतीक :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'डॉ बी. सी. रॉय की स्मृति में मनाया जाने वाला ये दिन हमारे डॉक्टर्स के, हमारी मेडिकल फ्रेटर्निटी के उच्चतम आदर्शों का प्रतीक है। खासतौर पर पिछले 1.5 साल में हमारे डॉक्टर्स ने जिस तरह देशवासियों की सेवा की है वह एक मिसाल है। हमारी सरकार ने डॉक्टर्स के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए पिछले वर्ष ही कानून में कई कड़े प्रावधान किए। इसके साथ ही हम अपने कोविड वारियर्स के लिए फ्री इंश्योरेंश कवर स्कीम भी लेकर आए हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT