गुजरात को त्योहारी मौसम में नई सौगात का उपहार-PM शुरू करेंगे सी-प्लेन सेवा Social Media
भारत

गुजरात को त्योहारी मौसम में नई सौगात का उपहार-PM शुरू करेंगे सी-प्लेन सेवा

गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर जाकर PM मोदी नई सौगाते देने वाले हैं, 30-31 अक्टूबर को वे गृह राज्य में कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे एवं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती तक देश की सी-प्लेन सेवा शुरू करेंगे।

Author : Priyanka Sahu

गुजरात, भारत। त्योहारी मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात को एक और नई सौगात का उपहार देने वाले है। दरअसल, वे यहां देश में पहली सी-प्लेन सेवा की शुरुआत करने वाले हैं।

30-31 अक्टूबर को PM का गुजरात दौरा :

इस साल सरदार पटेल जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर देश में पहली सी प्लेन सर्विस शुरू होने जा रही है और इसके शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे।

31 अक्टूबर से सी-प्लेन सेवा शुरू :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार सी-प्लेन सेवा इसी माह यानी 31 अक्टूबर से शुरू होने से गुजरात के केवडिया में स्थित सरदार पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद के रीवरफ्रंट का सफर अब आसान और रोमांचक हो जाएगा। इसके लिए आज स्पाइसजेट टेक्निक का एक ट्विन ओटर 300 सीप्लेन नर्मदा नदी के किनारे केवडिया कॉलोनी तक पहुंचा, ये सी-प्लेन यहां से अहमदाबाद के लिए उड़ेगा। इससे क्षेत्रीय संपर्क योजना शुरू हो जाएगी।

30-31 को गुजरात में PM मोदी का कार्यक्रम :

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात दौरे के दौराना दोनों ही दिन काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाले है। पीएम मोदी अपने गुजरात कार्यक्रम में 30 अक्टूबर को जंगल सफारी पार्क, क्रूज बोट, भारत भवन, एकता नर्सरी, चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन करेंगे। जबकि, 31 अक्टूबर को आरोग्य वन का उद्घाटन, नए IAS अफसरों को संबोधित करेंगे।

सी प्लेन से अहमदाबाद जाएंगे PM :

आईएएस अफसरों को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सी प्लेन से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। बताते चलें कि, 31 अक्टूबर से 19 सीटर सी-प्लेन हर रोज 4 उड़ान भरेगा।

सी-प्लेन का किराया :

सी-प्लेन में सफर करने वाले प्रति व्‍यक्ति को 4,800 रुपये किराया देना होगा और सी-प्लेन सरदार सरोवर बांध की झील नंबर 3 में उतरेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT