PM मोदी आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ करेंगे बातचीत Social Media
भारत

PM मोदी आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ करेंगे बातचीत, दिए जाएंगे पुरस्कार

आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे।

Author : Sudha Choubey

आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे। इस खास मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई (Dr. Munjpara Mahendrabhai) भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे शुरू होगा।

बता दें कि, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के हर पुरस्कार भारत में रहने वाले बच्चों को सम्मान के रूप में दिया जाता है। भारत सरकार इन पुरस्‍कार के तहत नवाचार, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा, स्कूली क्षेत्र और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को सम्मानित करती है। ये पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाते हैं। प्रधानमंत्री हर साल इन पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करते हैं। बच्चे इस कार्यक्रम में अपने माता-पिता और अपने संबंधित जिले के डीएम के साथ जिला मुख्यालय से शामिल होंगे।

29 बच्चों का किया गया है चुनाव:

इस साल राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देशभर से 29 बच्चों को PMRBP 2022 पुरस्कार के लिए चुना गया है। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता हर वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में भी भाग लेते हैं। आज 24 जनवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर और स्वतंत्रता के अमृत उत्सव के हिस्से के रूप में PMRBP 2022 के विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे। हालांकि, देश में मौजूदा कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इस साल दिल्ली में पुरस्कार समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। पुरस्कार समारोह इस साल ऑनलाइन किया जाएगा।

दिया जाता है एक लाख रुपए नकद और सर्टिफिकेट:

सभी पुरस्कार विजेताओं को एक मेडल, एक लाख रुपए नकद और सर्टिफिकेट दिया जाता है। ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के तहत साल 2022 और 2021 के पीएमआरबीपी (PMRBP) पुरस्कार विजेताओं को डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र देने के लिए पहली बार इस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।

आपको बता दें कि, बीते दिन गुरुवार को सभी सचिवों को भेजी गई आधिकारिक जानकारी में केंद्रीय महिला और बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) मंत्रालय के सचिव इंदेवर पांडे ने कहा कि, पुरस्कार समारोह इस साल कोविड-19 मामलों को देखते हुए ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 की वजह से इस साल पुरस्कार समारोह का आयोजन नहीं हो पाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT