Yoga Day 2021: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर PM मोदी का भाषण-जानें क्या कहा खास Twitter
भारत

Yoga Day 2021: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर PM मोदी का भाषण-जानें क्या कहा खास

Yoga Day 2021: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया को आज भारत ने M-Yoga ऐप का तोहफा दिया है, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर योग दिवस पर यह मुख्य भाषण दिया...

Author : Priyanka Sahu

Yoga Day 2021: देश में जारी कोरोना संकट के बीच आज 21 जून को 7वां 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित कर ’योग से सहयोग तक’ का मंत्र देते हुए यह मुख्य भाषण दिया है।

PM ने योग दिवस की दीं शुभकामनाएं :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वर्चुअली संबोधन में 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं और कहा- आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है। कोविड के 1.5 साल में भारत समेत कई देशों ने मुश्किल समय का सामना किया है। पिछले एक साल में लोगों में योग को लेकर ज्यादा उत्साह है। जब कोरोना के अदृष्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश, साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से, इसके लिए तैयार नहीं था। हम सभी ने देखा है कि ऐसे कठिन समय में योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना।

PM मोदी के भाषण की बातें-

  • जब कोरोना के अदृश्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से इसके लिए तैयार नहीं था। ऐसे समय में योग आत्मबल का बड़ा साधन बना। योग ने लोगों ने भरोसा जताया कि हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं।

  • महान तमिल संत श्री तिरुवल्लुवर जी ने कहा कि अगर कोई बीमारी है तो उसकी जड़ तक जाओ, बीमारी की वजह क्या है वो पता करो, फिर उसका इलाज शुरू करो। योग यही रास्ता दिखाता है।

  • भारत के ऋषियों ने, भारत ने जब भी स्वास्थ्य की बात की है, तो इसका मतलब केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं रहा है। इसीलिए, योग में फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ पर इतना जोर दिया गया है।

  • सबको साथ लेकर चलने वाली मानवता की इस योग यात्रा को हमें ऐसे ही अनवरत आगे बढ़ना है। कोई भी स्थान हो, कोई भी परिस्थिति हो, कोई भी आयु हो, हर एक के लिए योग के पास कोई न कोई समाधान जरूर है।

इस बार योग दिवस 2021की थीम :

आपको बता दें कि, इस साल योग दिवस की थीम 'योग फॉर वेलनेस' है जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है। PM मोदी ने कहा- आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है। कोरोना के बावजूद इस बार के योग दिवस की थीम ‘Yoga for Wellness’ ने करोड़ों लोगों में योग के प्रति उत्साह को और बढ़ाया है। जब कोरोना के अदृश्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से इसके लिए तैयार नहीं था। ऐसे समय में योग आत्मबल का बड़ा साधन बना। योग ने लोगों ने भरोसा बढ़ाया कि हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं।

अब विश्व को M-Yoga ऐप की शक्ति :

PM मोदी ने कहा, "अब विश्व को, M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है। इसमें योग प्रशिक्षण के कई वीडियो दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे। ये ऐप, योग का विस्तार दुनिया में करने और One World, One Health के प्रयासों को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT