PM मोदी Raj Express
भारत

भारत ने 2070 तक 'नेट जीरो उत्सर्जन' की ओर बढ़ने का फैसला किया है: PM मोदी

COP28 में राष्ट्राध्यक्षों के लिए उच्च-स्तरीय खंड के औपचारिक उद्घाटन पर PM मोदी ने कहा, विश्व कल्याण के लिए सबके हितों की सुरक्षा आवश्यक है, सबकी भागीदारी आवश्यक है।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • HoS/HoG के लिए COP28 उच्च-स्तरीय खंड के उद्घाटन के दौरान PM मोदी का भाषण

  • दुनिया की 17% आबादी का घर होने के बावजूद, वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में भारत का योगदान 4% से कम है: PM मोदी

  • PM मोदी ने कहा, हमारा लक्ष्य 2030 तक उत्सर्जन की तीव्रता को 45% घटाना है

दुबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को HoS/HoG के लिए COP28 उच्च-स्तरीय खंड के उद्घाटन के दौरान अपना भाषण दिया।

COP28 में राष्ट्राध्यक्षों के लिए उच्च-स्तरीय खंड के औपचारिक उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 140 करोड़ भारतीयों की ओर से आप सभी को मेरा नमस्कार। आज सबसे पहले मैं आप सभी का आभार व्य​क्त करूंगा। मेरे द्वारा उठाए गए क्लाइमेट जस्टिस, क्लाइमेट फाइनेंस और ग्रीन क्रेडिट जैसे विषयों को आपने निरंतर समर्थन दिया है। हम सभी के प्रयासों से ये विश्वास बढ़ा है कि विश्व कल्याण के लिए सबके हितों की सुरक्षा आवश्यक है, सबकी भागीदारी आवश्यक है। मैं जलवायु न्याय, जलवायु वित्त और हरित क्रेडिट के मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। वैश्विक भलाई के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि सभी के अधिकारों की रक्षा की जाए और सभी की समान भागीदारी हो।

भारत ने पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था को संतुलित करने का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। दुनिया की 17% आबादी का घर होने के बावजूद, वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में भारत का योगदान 4% से कम है। भारत उन कुछ विश्व अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जो एनडीसी (राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान) हासिल करने जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • आज भारत ने Ecology और Economy के उत्तम संतुलन का उदाहरण विश्व के सामने रखा है। भारत में विश्व की 17 प्रतिशत आबादी होने के बावजूद ग्लोबल कार्बन एमिशन में हमारी हिस्सेदारी 4 प्रतिशत से भी कम है।

  • भारत विश्व की उन कुछ economies में ये एक है, जो NDC targets को पूरा करने की राह पर है।Emission intensity संबंधित targets को हमने 11 साल पहले ही हासिल कर लिया है। Non fossil fuel targets को भी निर्धारित समय से पहले ही हासिल कर चुके हैं।

  • हमारा लक्ष्य 2030 तक Emission intensity को 45 प्रतिशत घटाना है। हमने तय किया है कि non fossil fuel का शेयर हम बढ़ा कर 50 प्रतिशत करेंगे और 2070 तक नेट जीरो के लक्ष्य की ओर भी बढ़ते रहेंगे।

  • भारत ने 2070 तक 'नेट जीरो उत्सर्जन' की ओर बढ़ने का फैसला किया है। जी20 की अध्यक्षता के दौरान भारत ने सतत विकास पर व्यापक रूप से जोर दिया। वैकल्पिक ईंधन के लिए, भारत ने ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के उपयोग को बढ़ावा दिया है और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन लॉन्च किया है।

  • आज मैं इस फोरम से एक और Pro Planet, Pro Active और Positive Initiative का आह्वान कर रहा हूं। यह है Green Credit Initiative. य​ह कार्बन क्रेडिट की commercial मानसिकता से आगे बढ़कर जन भागीदारी से कार्बन सिंक बनाने का अभियान है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जरूर जुड़ेंगे।

  • ग्लासगो में मैंने मिशन लाइफ़ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) का विज़न आप सभी के सामने रखा। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के एक अध्ययन में कहा गया है कि, LiFE मिशन के जरिए हम 2030 तक हर साल 2 बिलियन टन कार्बन उत्सर्जन कम कर सकते हैं।

    आज, मैं आपके लिए एक और ग्रह समर्थक, सक्रिय और सकारात्मक पहल प्रस्तुत करता हूं। यह 'ग्रीन क्रेडिट इनिशिएटिव' है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT