जयललिता की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने याद करते हुए कही ये बात Priyanka Sahu -RE
भारत

जयललिता की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने याद करते हुए कही ये बात

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री एवं तमिलनाडु की राजनीति में अम्मा के नाम से मशहूर रहीं जे जयललिता की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया...

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। दक्षिण राजनीति में अपनी शानदार छाप बनाने वाली नेता, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) की प्रमुख, साउथ फिल्मों की सुपरस्टार एवं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की आज 24 फरवरी को जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया।

PM मोदी ने जयललिता काे किया याद :

तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं तमिलनाडु की राजनीति में ‘‘अम्मा’’ के नाम से मशहूर रहीं जे जयललिता की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए उनके साथ ही एक तस्वीर अपने ट्वीट पर शेयर की, जिसमें जयललिता और पीएम मोदी दोनों साथ बैठे हुए हैं और उन्‍होंने कहा, ''जनहित की नीतियों तथा पिछड़ों को सशक्त करने के प्रयासों के लिए उनकी व्यापक सराहना की जाती है।''

जयललिता को याद करते हुए PM ने ट्वीट में लिखा-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जे जयललिता की जयंती पर उनके साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- जयललिता जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं, वह अपनी जनसमर्थक नीतियों और दबे-कुचलों के सशक्तीकरण के प्रयासों के लिए याद की जाएंगी। उन्होंने हमारी नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए भी उल्लेखनीय प्रयास किए, मुझे उनके साथ हुई मुलाकातें हमेशा याद रहेंगी।

पन्नीरसेल्वम ने जयललिता की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण :

तो वहीं, तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार ने हाल ही में जयललिता की जयंती को ‘ बालिका संरक्षण दिवस’ के तौर पर मनाने का फैसला किया। इसके अलावा तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जयंती पर मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी और डिप्टी सीएम ओ.पन्नीरसेल्वम ने एआईएडीएमके मुख्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

बता दें कि, तमिलनाडु की राजनीति में ‘‘अम्मा’’ के नाम से मशहूर रहीं जे जयललिता पांच बार मुख्यमंत्री रही है। उनका जन्म सन् 1948 को कर्नाटक के मांड्या जिले के मेलुरकोट गांव में हुआ था और 5 दिसंबर, 2016 को उनका निधन हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT