दिल्ली, भारत। आज साेमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन द्वितीय भारत-ऑस्ट्रेलिया आभासी शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए।
बाढ़ के कारण हुई जानमाल की क्षति पर संवेदना की प्रकट :
भारत-ऑस्ट्रेलिया आभासी शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा- क्वीन्सलैंड और न्यू साउथ वेल्स में आई बाढ़ के कारण हुई जानमाल की क्षति के लिए मैं सभी भारतवासियों की ओर से संवेदनाएं प्रकट करता हूं। पिछले कुछ वर्षों में हमारे संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। Trade और investment, defence और security, education और innovation, science and technology इन सभी क्षेत्रों में हमारा बहुत क़रीबी सहयोग है।
कई अन्य क्षेत्र, जैसे critical minerals, water management, renewable energy, Covid-19 रिसर्च में भी हमारे बीच collaboration तेज़ी से बढ़ा है। बेंगलुरु में Centre of Excellence for Critical and Emerging Technology Policy की स्थापना की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM मोदी ने कहा- CECA का शीघ्र समापन हमारे आर्थिक संबंधों, economic revival और economic security के लिए महत्त्वपूर्ण होगा। Quad में भी हमारे बीच अच्छा सहयोग चल रहा है। हमारा यह सहयोग free, open और inclusive Indo-Pacific के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्राचीन भारतीय कलाकृतियों को लौटाने की पहल के लिए मैं आप को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूँ। इनमें राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश के साथ कई अन्य भारतीय राज्यों से अवैध तरीकों से निकाली गयी सैकड़ों वर्ष पुरानी मूर्तियाँ और चित्र हैं।
हमारा क्षेत्र बढ़ते परिवर्तन और बहुत दबाव का सामना कर रहा है :
उन्होंने बताया कि, ''हमारा क्षेत्र बढ़ते परिवर्तन और बहुत दबाव का सामना कर रहा है और मुझे लगता है कि हमारे क्वाड लीडर्स कॉल ने हाल ही में हमें रूस के यूक्रेन पर अवैध आक्रमण पर चर्चा करने का अवसर दिया, लेकिन इसने हमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे अपने क्षेत्र के लिए उस भयानक घटना के निहितार्थ और परिणामों पर चर्चा करने और हमारे सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर भी दिया। अपने पिछले वर्चुअल समिट में हमने अपने रिश्ते को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी का रूप दिया था। मुझे खुशी है कि आज हम दोनों देशों के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन स्थापित हुआ।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।