बजट सत्र से पहले संसद में बोले PM मोदी-उज्ज्वल भविष्य के लिए ये दशक महत्वपूर्ण Twitter
भारत

बजट सत्र से पहले संसद में बोले PM मोदी-उज्ज्वल भविष्य के लिए ये दशक महत्वपूर्ण

संसद में बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा-इस दशक का भरपूर उपयोग हो और इसलिए इस सत्र में इस पूरे दशक को ध्यान में रखते हुए चर्चाएं हों...

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। संसद के बजट सत्र की आज से शुरूआत इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। इस दशक के पहले सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाददाताओं को संबोधित कर अपनी प्रतिक्रिया दी।

उज्ज्वल भविष्य के लिए ये दशक बहुत महत्वपूर्ण :

संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए ये दशक बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसीलिए प्रारम्भ से ही आज़ादी के दीवानों के जो सपने देखे थे उन सपनों को, उन संकल्पों को तेज गति से सिद्ध करने का ये स्वर्णिम अवसर अब आया है। इस दशक का भरपूर उपयोग हो और इसलिए इस सत्र में इस पूरे दशक को ध्यान में रखते हुए चर्चाएं हों और सभी प्रकार के विचारों की प्रस्तुति हो और उत्तम मंथन से उत्तम अमृत प्राप्त हों, ये देश की अपेक्षाएं हैं।

मुझे विश्वास है कि, जिस आशा और अपेक्षा के साथ देश ने हमें संसद में भेजा है, हम संसद के इस पवित्र स्थान का भरपूर उपयोग करते हुए, लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं का पालन करते हुए जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए अपने योगदान में पीछे नहीं रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे ये बात भी कही कि, ''भारत के इतिहास में साल 2020 में पहली बार हुआ कि, हमें अलग-अलग पैकेज के रूप में चार-पांच मिनी बजट देने पड़े, इसलिए मुझे विश्वास है कि ये बजट भी उसी श्रृंखला में देखा जाएगा।''

बता दें कि, इस बार संसद का बजट सत्र दो चरणों में हो रहा हैैै पहले चरण आज 29 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। आज संसद के बजट सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगी और कांग्रेस समेत देश के 16 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार करने का फैसला किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT