Eid Al Adha 2021: बकरीद पर PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी मुबारकबाद Social Media
भारत

Eid Al Adha 2021: बकरीद पर PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी मुबारकबाद

Eid Al Adha 2021: ईद-उल-अज़हा का त्योहार पूरे देश में आज मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने ट्वीट कर मुबारकबाद दी।

Author : Priyanka Sahu

Eid Al Adha 2021: ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मुसलमानों के प्रमुख त्योहारों में से एक है, बकरीद या ईद-उल-अज़हा का त्योहार पूरे देश में आज कल 21 जुलाई को मनाया जा रहा है। ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर मुबारकबाद दी।

PM मोदी ने कहा - ईद मुबारक :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- ईद मुबारक, ईद-उल-अज़हा की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और अधिक से अधिक अच्छे की सेवा में समावेश की भावना को आगे बढ़ाएं।

सभी देशवासियों को ईद मुबारक! ईद-उज़-ज़ुहा प्रेम, त्‍याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्‍यक्‍त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्‍योहार है। आइए, हम कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्‍प लें।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- आप सभी को ईद-उल-अज़हा मुबारक हो।

आप सबों को ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारकबाद! ये ईद आपकी जिंदगियों में हर तरह की सलामती एवं ख़ुशियाँ लाए और ये ख़ुशियाँ बेशुमार बढ़ती रहें। ईद-उल-अज़हा कुरबानियों का अक्स है। इन कुरबानियों का असल मायना एक दूसरे का ख़्याल रखने और एक दूसरे को महफ़ूज़ रखने में है।
तेजस्‍वी यादव
आप सभी को अच्छी सेहत और सलामती की दुआओं के साथ ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारक।
तेजप्रताप यादव
सभी देशवासियों को ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारक़बाद। ये त्योहार आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशियां लेकर आए।
अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री
सभी देशवासियों को ईद मुबारक। ईद उल-अधा का अवसर पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि लाए
रवि शंकर प्रसाद

बता दें क‍ि, मुसलमान ईद-उल-अजहा के मौके पर बकरे या तुंबे-भेड़ की कुर्बानी करते हैं। उपमहाद्वीप के अलावा ईद-उल-अजहा को कहीं भी बकरीद नहीं कहा जाता। ईद-उल-अजहा का यह नाम बकरों की कुर्बानी करने की वजह से पड़ गया। बकरा ईद के अवसर पर सबसे पहले नमाज अदा की जाती है। इसके बाद बकरे या तुंबे-भेड़ की कुर्बानी दी जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT