महाराष्ट्र-कर्नाटक दौरे पर PM मोदी Social Media
भारत

महाराष्ट्र-कर्नाटक काे मिलेगी आज करोड़ों के प्रोजेक्ट्स की सौगात, दोनों राज्‍यों के दौरे पर PM मोदी

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। इस साल 2023 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, बीते दिन मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद अब इन दो राज्यों में भी चुनावी हलचल बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, आज 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर जा रहे हैं, इस दौरान वे यहां करोड़ों की विकास परियोजना का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे।

विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कर राज्‍यों को देंगे सौगात :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इन दोनों राज्यों का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है, पीएम मोदी कर्नाटक और महाराष्ट्र में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर राज्य को बड़ी सौगात देने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले वे कर्नाटक जाएंगे, उसके बाद महाराष्ट्र जाएंगे। इस दौरान PM नरेंद्र मोदी मुंबई में बुनियादी ढांचे के विकास, शहरी यात्रा को सुगम बनाने और स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के उद्देश्य से 38,000 करोड़ रुपये का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। तो वहीं, कर्नाटक में भी वे 10,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

PM मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल :

  • कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यादगीर और कलबुर्गी जिलों का भी दौरा करेंगे। यहां दोपहर के समय लगभग 12 बजे यादगीर जिले के कोडेकल में सिंचाई, पेयजल से जुड़ी विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं और एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना का शिलान्‍यास और उद्घाटन कर दोपहर लगभग 2 बजकर 15 मिनट पर वह कलबुर्गी जिले के मलखेड़ पहुंचेंगे।

  • महाराष्‍ट्र में पीएम मोदी आज राज्य को लगभग 12,600 करोड़ रुपये लागत वाली मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 समर्पित करेंगे।

  • मोदी बांद्रा कुर्ला परिसर में एमएमआरडीए मैदान पर आयोजित एक समारोह में सात सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रोड कंक्रीट प्रोजेक्ट और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के रिडेवलपमेंट की आधारशिला भी रखेंगे। दहिसर और डीएन नगर को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2ए लगभग 18.6 किलोमीटर लंबी है, जबकि अंधेरी और दहिसर को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किलोमीटर लंबी है।

  • मुंबई में मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की भी शुरुआत करेंगे, जोकि मेट्रो यात्रा सुगम बनाने में मदद करेगा।

  • प्रधानमंत्री मोदी लगभग 17,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सात सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे।

  • मुंबई में 3 अस्पतालों (भांडुप मल्टीस्पेशियलिटी म्युनिसिपल अस्पताल (360 बेड), गोरेगांव में सिद्धार्थ नगर अस्पताल (306 बेड), ओशिवारा प्रसूति गृह (152 बेड) के रिडेवलपमेंट की भी आधारशिला रखेंगे।

  • इसके अलावा मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के रिडेवलपमेंट की भी आधारशिला रखी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT