गुजरात, भारत। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शनिवार को दो दिवसीय गुजरात (Gujarat) दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी यहां राजकोट और गांधीनगर में कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनके दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत राजकोट में एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने से हुई।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के राजकोट पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटकोट में नवनिर्मित मातुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ किया। पीएम मोदी के अलावा आज गृहमंत्री अमित शाह भी गुजरात में हैं, वो जामनगर पहुंचे हैं।
पीएम ने किया राजकोट में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह राजकोट में माटुश्री के.डी.पी. मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। यह अस्पताल 40 करोड़ की लागत से बना है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा है कि, यह सौराष्ट्र में लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
शाम को मोदी गांधीनगर में 'सहकार सम्मेलन' में भाग लेंगे और अनेक सहकारी समितियों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ने कही यह बात:
PM नरेंद्र मोदी ने यहां संबोधित करते हुए कहा कि, "मुझे खुशी है कि आज यहां माटुश्री KDP मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ हुआ। ये अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगा। जब सरकार के प्रयास में जनता का प्रयास जुड़ जाता है तो सेवा करने की हमारी शक्ति और भी बढ़ जाती है, राजकोट में बना ये अस्पताल इसका बड़ा उदाहरण है।"
केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार राष्ट्रीय सेवा के 8 साल पूरे कर रही: PM मोदी
पीएम ने इस दौरान कहा कि, "केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार राष्ट्रीय सेवा के 8 साल पूरे कर रही है। इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को नई गति दी है।"
मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है कि, "आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं, तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं। आपने मुझे जो संस्कार और शिक्षा दी, समाज के लिए जीने की बातें सिखाई, उसकी बदौलत मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि, "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास इस मंत्र पर चल कर हमने देश के विकास को एक नई गति दी है। इन 8 सालों में हमने पूज्य बापू और सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं।"
महामारी के समय गरीब के सामने हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए: पीएम
PM बोले, "गरीबों की सरकार होती है, तो कैसे उसकी सेवा करती है, उन्हें सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है। 100 साल के सबसे बड़े संकट काल में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है। महामारी शुरु हुई, तो गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई, तो हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।