हाइलाइट्स :
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत PM मोदी ने दी बड़ी सौगात
रेलवे के लिए आज का दिन ऐतिहासिक
PM मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी
दिल्ली, भारत। रेलवे के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रख बड़ी सौगात दी है। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी है।
इन राज्यों में होगा स्टेशन का पुनर्विकास :
27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 508 स्टेशनों का 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। इस परियोजना में उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55 स्टेशन हैं। बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं।
रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू हो रहा :
508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के बाद PM मोदी ने अपना संबोधन दिया और कहा कि, भारत, जो विकसित होने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है, अपने अमृत काल की शुरुआत में है। नई ऊर्जा, नई प्रेरणा और नए संकल्प हैं और इसी भावना के साथ, भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। भारत के करीब 1,300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे। इनमें से आज 508 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम शुरू हो रहा है। इन 508 स्टेशनों के नवनिर्माण पर करीब 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसका लाभ देश के लगभग सभी राज्यों को मिलेगा। जैसै उत्तर प्रदेश में करीब साढ़े 4 हजार करोड़ रुपये के खर्च से 55 स्टेशन को विकसित किया जाएगा। राजस्थान के भी 55 रेलवे स्टेशन अमृत भारत रेलवे स्टेशन बनेंगे। मध्य प्रदेश में 1,000 करोड़ रुपये के खर्च से 34 स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है। महाराष्ट्र में 44 स्टेशन के विकास के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे।
आज पूरी दुनिया की दृष्टि भारत पर है। वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी है, भारत को लेकर दुनिया का रवैया बदला है। अब ट्रेन से लेकर स्टेशन तक एक बेहतर एक्सपीरियंस देने का प्रयास है। हर अमृत स्टेशन, शहर की आधुनिक आकांक्षाओं और प्राचीन विरासत का प्रतीक बनेगा। नॉर्थ ईस्ट में रेलवे के विस्तार को भी हमारी सरकार ने प्राथमिकता दी है। रेलवे लाइनों का दोहरीकरण हो, गेज परिवर्तन हो, इलेक्ट्रिफिकेशन हो, नए रूट का निर्माण हो, इस पर तेजी से काम किया जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मैं रेल मंत्रालय की सराहना करता हूं और देशवासियों को बधाई देता हूं। 508 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास पर काम आज से शुरू हो रहा है। लगभग 25,000 करोड़ इन 508 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्विकास पर खर्च किया जाएगा। आप कल्पना कर सकते हैं कि बुनियादी ढांचे, रेलवे और सबसे महत्वपूर्ण रूप से मेरे देश के आम लोगों के लिए यह कितना बड़ा अभियान होगा।
पिछले कुछ वर्षों में रेलवे में बहुत सारे काम हुए हैं. पिछले नौ वर्षों में दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन, पोलैंड, यूके और स्वीडन में रेलवे नेटवर्क से भी अधिक रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं। आप काम के पैमाने की कल्पना कर सकते हैं। भारत मे आज आधुनिक ट्रेनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज देश का लक्ष्य है कि रेलवे की यात्रा हर यात्री के लिए, हर नागरिक के लिए सुलभ हो और सुखद भी हो. अब ट्रेन से लेकर स्टेशन तक आपको बेहतर अनुभव देने का प्रयास है।
देश का लक्ष्य हर व्यक्ति और नागरिक के लिए रेल यात्रा को आरामदायक और संतोषजनक बनाना है. यह लोगों को ट्रेन से स्टेशन तक बेहतरीन अनुभव देने का एक प्रयास है…आज देश के हजारों रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई कनेक्शन है. रेलवे को हमारे देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. इसके साथ ही हमारे शहरों की पहचान भी उनके रेलवे स्टेशन से जुड़ी होती है. समय के साथ ये रेलवे स्टेशन अब heart of the city बन गए हैं. शहर की प्रमुख गतिविधियां रेलवे स्टेशनों के आसपास ही होती है।
शहरों की सारी गतिविधियां रेलवे स्टेशन के आसपास ही होती हैं। इसलिए, हमारे रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास और आधुनिकीकरण करना और रेलवे के क्षेत्र का इष्टतम उपयोग करना महत्वपूर्ण है। सरकार ने स्टेशनों को शहर और राज्यों की पहचान से जोड़ने के लिए वन स्टेशन- वन प्रोडक्ट योजना भी शुरू की है, इससे पूरे इलाके के लोगों को, कामगारों-कारीगरों को फायदा होगा साथ ही जिले की ब्रांडिंग भी होगी।
आजादी के अमृतकाल में देश ने अपनी विरासत पर गर्व का भी संकल्प लिया है। ये अमृत रेलवे स्टेशन उसके भी प्रतीक बनेंगे। इन स्टेशनों में देश की संस्कृति और स्थानीय विरासत की झलक दिखेगी। हर अमृत स्टेशन, शहर की आधुनिक आकांक्षाओं और प्राचीन विरासत का प्रतीक बनेगा।
विपक्ष का एक धड़ा आज भी पुरान रवैये पर अड़ा :
विपक्ष पर निशाना साधते हुए PM ने कहा- विपक्ष का एक धड़ा आज भी पुरान रवैये पर अड़ा है। ना काम करेंगे और न करने देंगे। रेलवे में जितना काम हुआ है, वह हर किसी को प्रसन्न और हैरान करता है। सरकार ने संसद की नई इमारत बनवाई, कर्तव्य पथ का विकास किया लेकिन विपक्ष ने इसका भी विरोध किया। हमने वॉर मेमोरियल बनाया उसका भी विपक्ष ने विरोध किया। सरदार वल्लभ भाई के मुर्ती को लेकर विरोध किया। इनका (विपक्ष) एक भी नेता स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर नहीं गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।