गुजरात: कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के कई राज्यों में विभिन्न परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही उद्घाटन कर कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। आज (24 अक्टूबर) नवरात्रि की महाष्टमी के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन कर बड़ी सौगात दी।
गुजरात में 3 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन :
इस दौरान PM मोदी बहुचर्चित और देश के सबसे बड़े गिरनार रोप-वे, यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च के साथ संबद्ध पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्टिपटल और किसान सूर्योदय योजना का शुभारंभ किया। महाष्टमी पर पर PM मोदी ने गुजरात को ये 3 बड़े उपहार दिए हैं, इसके बाद PM मोदी ने अपना संबोधन दिया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा, आज किसान सूर्योदय योजना, गिरनार रोपवे और देश के बड़े और आधुनिक कार्डियो हॉस्पिटल गुजरात को मिल रहे हैं। ये तीनों एक प्रकार से गुजरात की शक्ति, भक्ति, स्वास्थ्य के प्रतीक हैं। इन सभी के लिए गुजरात के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मैं गुजरात सरकार को इस बात के लिए बधाई दूंगा कि बाकी व्यवस्थाओं को प्रभावित किए बिना ट्रान्समिशन की बिल्कुल नई केपेसीटी तैयार करके ये काम किया जा रहा है।
इस योजना के तहत अगले 2-3 वर्षो में लगभग साढे तीन हजार सर्किट किलोमीटर नई ट्रान्समिशन लाईनो को बिछानें का काम किया जाएगा।
आज किसान सूर्योदय योजना, गिरनार रोपवे और देश के बड़े और आधुनिक कार्डियो हॉस्पिटल गुजरात को मिल रहे हैं। ये तीनों एक प्रकार से गुजरात की शक्ति, भक्ति, स्वास्थ्य के प्रतीक हैं। इन सभी के लिए गुजरात के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
बिजली के क्षेत्र में बरसों से गुजरात में जो काम हो रहे थे, वो इस योजना का बहुत बड़ा आधार बने हैं। एक समय था जब गुजरात में बिजली की बहुत किल्लत रहती थी, 24 घंटे बिजली देना बहुत बड़ी चुनौती रहती थी।
आज तो भारत सोलर पावर के उत्पादन और उसके उपयोग, दोनों मामलों में दुनिया के अग्रणी देशों में है। बीते 6 सालों में देश सोलर उत्पादन के मामले में दुनिया में पांचवे स्थान पर पहुंच चुका है और लगातार आगे बढ़ रहा है।
गुजरात ने तो बिजली के साथ सिंचाई और पीने के पानी के क्षेत्र में भी शानदार काम किया है। बीते दो दशकों के प्रयासों से आज गुजरात उन गांवों तक भी पानी पहुंच गया है, जहां कोई पहले सोच भी नहीं सकता था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि, "किसान सूर्योदय योजना के माध्यम से फिर एक बार गुजरात एक नई पहल के साथ सामने आया है सुजलाम सुफलाम और सौनी योजना के बाद अब किसान सूर्योदय योजना गुजरात के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।"
किसान की आय दोगुनी करने, लागत कम करने, उनकी परेशानी कम करने के लिए हमें अपने प्रयास बढ़ाने ही होंगे। किसानों को कहीं भी अपनी उपज बेचने की आजादी देना हो, सिंचाई की अटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करना हो, यूरिया की शत प्रतिशत नीम कोटिंग हो या फिर देश के करोड़ों किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड। इसका लक्ष्य यही है कि देश का कृषि क्षेत्र मजबूत हो।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM मोदी ने बताया, ''आयुष्मान भारत योजना के तहत गुजरात के 21 लाख लोगों को मुफ्त इलाज मिला है। सस्ती दवाइयां देने वाले सवा 500 से ज्यादा जन औषधि केंद्र गुजरात में खुल चुके हैं। इसमें से लगभग 100 करोड़ रुपये की बचत गुजरात के सामान्य मरीजों को भी हुई है।''
PM मोदी ने कहा कि, ''आज गुजरात को जो तीसरा उपहार मिला है उसमें आस्था और पर्यटन दोनों ही आपस में जुड़े हुए हैं। गिरनार पर्वत पर मां अम्बे भी विराजती हैं, गोरखनाथ शिखर भी है, गुरु दत्तात्रेय का शिखर है और जैन मंदिर भी है।''
यहां की सीढ़ियां चढ़कर जो शिखर पर पहुंचता है, वो अद्भुत शक्ति और शांति का अनुभव करता है। अब यहां विश्व स्तरीय रोप-वे बनने से सबको सुविधा मिलेगी, दर्शन का अवसर मिलेगा।
अगर गिरनार रोप-वे कानूनी उलझनों में नहीं फंसा होता, तो लोगों को इसका लाभ बहुत पहले ही मिलने लग गया जाता। हमें सोचना होगा कि जब लोगों को इतनी बड़ी सुविधा पहुंचाने वाली व्यवस्थाओं का निर्माण, इतने लंबे समय तक अटका रहेगा, तो लोगों का कितना नुकसान होता है।
जब ये गिरनार रोपवे शुरू हो रहा है, मुझे खुशी है कि यहां लोगों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
अभी आपने भी देखा है शिवराजपुर बीज को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है, ब्लू फ्लैग प्रमाणीकरण मिला है। ऐसे स्थलों को विकसित करने पर वहां पर्यटक आएंगे और अपने साथ रोजगार के नए अवसर भी लाएंगे। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अब कितना बड़ा टूरिस्ट अट्रेक्शन बन रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।