बेंगलुरु में PM मोदी ने सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च का किया उद्घाटन Social Media
भारत

बेंगलुरु में PM मोदी ने सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च का उद्घाटन व अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण

कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च (सीबीआर) का उद्घाटन एवं डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।

Priyanka Sahu

हाईलाइट्स :

  • कर्नाटक में बेंगलुरु के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी

  • PM मोदी ने बेंगलुरु में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च का किया उद्घाटन

  • बेंगलुरु में PM मोदी ने डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया

कर्नाटक, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे। यहां उन्होंने कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च (CBR) का उद्घाटन और डॉ बीआर अंबेडकर की एक प्रतिमा का अनावरण किया।

राष्ट्र को 150 'प्रौद्योगिकी हब' समर्पित करेंगे :

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बागची-पार्थसारथी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही वे बेंगलुरु में डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स का दौरा करेंगे। पीएम मोदी राष्ट्र को 150 'प्रौद्योगिकी हब' समर्पित करेंगे, जिन्हे औद्योगिक परिवर्तन करके विकसित किया गया है। इसके बाद वे 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु के बाद मैसूर भी जाएंगे :

बताते चलें कि, बेंगलुरू के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर जाने का भी प्लान है। तो वहीं, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भी भाग लेंगे और मैसूर की देवी चामुंडेश्वरी के दर्शन के लिए चामुंडी हिल्स जाएंगे तथा प्रतिष्ठित लिंगायत समुदाय के गुरुकुल सुत्तूर मठ भी जाएंगे।

नई दिल्ली से निकलते वक्त पीएम मोदी ने किया था ट्वीट :

पीएम मोदी आज जब बेंगलुरु के लिए नई दिल्ली से रवाना हुए थे, तो उससे पहले उन्होंने ट्वीट के जरिए संदेश भी दिया था, जिसमें उन्होंने अपने दौरे की जानकारी देते हुए कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ट्वीट कर बताया कि, ''कर्नाटक के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं बेंगलुरु और मैसुरु में कार्यक्रमों में भाग लूंगा। पहला कार्यक्रम आईआईएससी बेंगलुरु में होगा, जहां मस्तिष्क अनुसंधान के एक केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। बागची-पार्थसारथी मल्टीस्पैशियलिटी हॉस्पिटल की नींव रखी जाएगी।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT